ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : अधूरे गौठान का किया लोकार्पण, 25 प्रतिशत ही हुआ है काम

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति देने के लिए 'नरवा, गरुवा, घुरुवा अउ बारी' जैसे महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की गई है. मुख्यमंत्री ने इस योजना पर अधिकारियों को गंभीरता से काम करने के लिए निर्देशित किया है, लेकिन जिले में इसका बुरा हाल है.

जिले में 'नरवा, गरुवा, घुरुवा अउ बारी' का बुरा हाल
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 12:35 PM IST

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'नरवा, गरुवा, घुरुवा अउ बारी' जैसे महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ कर राज्य के विकास में नई पहल की शुरुआत की थी, लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारी इन योजनाओं को लेकर कितने गंभीर हैं, इसका ताजा मामला अर्जुनी ग्राम पंचायत में देखने को मिल रहा है, जहां अधिकारियों ने लोकार्पण के मायने ही बदल दिए हैं.

जिले में 'नरवा, गरुवा, घुरुवा अउ बारी' का बुरा हाल

1 अगस्त को हरेली त्योहार के दिन राज्य में सभी जिलों के गौठानों का लोकार्पण किया गया, लेकिन यहां अधूरे गौठान का लोकार्पण कर जिले के अधिकारी अपनी पीठ थप-थपा रहे हैं और अभी इस गौठान का सिर्फ 25 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है.

Incomplete Gauthan inaugurated only 25 percent work is done in balodabazar
आधे-अधूरे गौठान का किया लोकार्पण

योजना का है बुरा हाल
'छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी- नरवा, गरुवा, घुरुवा अउ बारी' का नारा राज्य में जोर-शोर से चल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति देने के लिए इस महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत की गई है. मुख्यमंत्री ने इस योजना पर अधिकारियों को गंभीरता से काम करने के लिए निर्देशित किया है, लेकिन जिले में इसका बुरा हाल है.

Incomplete Gauthan inaugurated only 25 percent work is done in balodabazar
सिर्फ 25 प्रतिशत काम ही हो पाया है पूरा

4 लाख 22 हजार रुपए का हुआ है काम
अर्जुनी ग्राम पंचायत में आवारा पशुओं के रहने और चारे की व्यवस्था के लिए 21 लाख 22 हजार रुपए में गौठान निर्माण की स्वीकृति हुई है. इस गौठान में अभी सिर्फ 4 लाख 22 हजार रुपयों का काम ही पूरा हो पाया है. इसके बाद भी 1 अगस्त को छत्तीसगढ़ के पहले त्योहार हरेली के दिन आनन-फानन में इस गौठान का लोकार्पण कर दिया गया.

'योजना पूरी तरह से है फ्लॉप'
अधूरे गौठान का लोकार्पण हो जाने से जहां एक तरफ ग्रामीणों में आक्रोश है, तो वहीं दूसरी तरफ बलौदाबाजार विधानसभा से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़- जे के विधायक प्रमोद शर्मा ने गौठान लोकार्पण को लेकर कहा है कि, 'शासन की सोच अच्छी है, लेकिन ये योजना पूरी तरह से फ्लॉप है.' ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि निर्माण कार्य पूरा होने से पहले लोकार्पण हो चुके इस गौठान को कब तक बनाया जाएगा.

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'नरवा, गरुवा, घुरुवा अउ बारी' जैसे महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ कर राज्य के विकास में नई पहल की शुरुआत की थी, लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारी इन योजनाओं को लेकर कितने गंभीर हैं, इसका ताजा मामला अर्जुनी ग्राम पंचायत में देखने को मिल रहा है, जहां अधिकारियों ने लोकार्पण के मायने ही बदल दिए हैं.

जिले में 'नरवा, गरुवा, घुरुवा अउ बारी' का बुरा हाल

1 अगस्त को हरेली त्योहार के दिन राज्य में सभी जिलों के गौठानों का लोकार्पण किया गया, लेकिन यहां अधूरे गौठान का लोकार्पण कर जिले के अधिकारी अपनी पीठ थप-थपा रहे हैं और अभी इस गौठान का सिर्फ 25 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है.

Incomplete Gauthan inaugurated only 25 percent work is done in balodabazar
आधे-अधूरे गौठान का किया लोकार्पण

योजना का है बुरा हाल
'छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी- नरवा, गरुवा, घुरुवा अउ बारी' का नारा राज्य में जोर-शोर से चल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति देने के लिए इस महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत की गई है. मुख्यमंत्री ने इस योजना पर अधिकारियों को गंभीरता से काम करने के लिए निर्देशित किया है, लेकिन जिले में इसका बुरा हाल है.

Incomplete Gauthan inaugurated only 25 percent work is done in balodabazar
सिर्फ 25 प्रतिशत काम ही हो पाया है पूरा

4 लाख 22 हजार रुपए का हुआ है काम
अर्जुनी ग्राम पंचायत में आवारा पशुओं के रहने और चारे की व्यवस्था के लिए 21 लाख 22 हजार रुपए में गौठान निर्माण की स्वीकृति हुई है. इस गौठान में अभी सिर्फ 4 लाख 22 हजार रुपयों का काम ही पूरा हो पाया है. इसके बाद भी 1 अगस्त को छत्तीसगढ़ के पहले त्योहार हरेली के दिन आनन-फानन में इस गौठान का लोकार्पण कर दिया गया.

'योजना पूरी तरह से है फ्लॉप'
अधूरे गौठान का लोकार्पण हो जाने से जहां एक तरफ ग्रामीणों में आक्रोश है, तो वहीं दूसरी तरफ बलौदाबाजार विधानसभा से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़- जे के विधायक प्रमोद शर्मा ने गौठान लोकार्पण को लेकर कहा है कि, 'शासन की सोच अच्छी है, लेकिन ये योजना पूरी तरह से फ्लॉप है.' ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि निर्माण कार्य पूरा होने से पहले लोकार्पण हो चुके इस गौठान को कब तक बनाया जाएगा.

Intro: बलौदाबाजार - छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेष सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरुवा,घुरवा,बाड़ी जैसे महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ कर छत्तीसगढ़ के विकास में एक नई पहल की शुरुआत की है, लेकिन बलौदाबाजार जिले में जिम्मेदार अधिकारी इन योजनाओं को लेकर कितने गंभीर है इसका ताजा उदाहरण अर्जुनी ग्राम पंचायत में देखने को मिल रहा है जहां अधिकारियों ने लोकार्पण के मायने ही बदल दिए, दरसअल 1 अगस्त को हरेली त्यौहार के दिन अधूरे गौठान का लोकार्पण कर जिले के अधिकारी अपनी पीठ थप थपा रहे हैं ,जबकि अभी इस गौठान का सिर्फ 25 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है। Body:छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा,गरुवा,घुरवा,बाड़ी का नारा इस बार छत्तीसगढ़ में जोर शोर से गूंज रहा है,गांवों के विकास को गति देने के लिए इन महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत की गई है,मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने इन योजनाओं पर अधिकारियों को गंभीरता से काम करने के लिए निर्देशित किया है,लेकिन बलौदाबाजार जिले में इन महत्वाकांक्षी योजनाओं का बुरा हाल है,बलौदाबाजार जिले के अर्जुनी ग्राम पंचायत में आवारा पशुओं के रहने और चारे की व्यवस्था के लिए इक्कीस लाख बाइस हजार रु में गौठान निर्माण कार्य की स्वीकृति हुई है, इस गौठान में अभी महज चार लाख बाइस हजार रूपयों का काम ही पूरा हो पाया है यानी इस गौठान का 25 प्रतिशत काम ही पूर्ण हो पाया है,इसके बाद भी 1 अगस्त को छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली के दिन आनन फानन में इस गौठान का लोकार्पण कर दिया गया, अधूरे काम का लोकार्पण हो जाने से जहां एक ओर ग्रामीणों में आक्रोश है तो वहीं दूसरी ओर बलौदाबाजार विधानसभा से जेसीसीजे के विधायक प्रमोद शर्मा ने गौठान लोकार्पण को लेकर कहा है कि शासन की सोच अच्छी है लेकिन ये योजना पूरी तरह से फ्लॉप है।

बलौदाबाजार जिले के अर्जुनी ग्राम पंचायत में जिस तरह से अधिकारियों ने मिलकर अधूरे गौठान का लोकार्पण करा दिया है इससे ये स्पष्ट हो जाता है कि शासन की योजनाओं को लेकर जिम्मेदार कितने गंभीर है और कैसे जरूरत पड़ने पर शासन की आंखों में धूल झोंकने पर जरा सा भी गुरेज नहीं कर रहे है,फिलहाल बलौदाबाजार जिले के अर्जुनी गांव में अधिकारियों की इस काली करतूत से ग्रामीणों में आक्रोश है ही तो वहीं जिले में ये लोकार्पण आज चर्चा का विषय भी बन चुका है.Conclusion:ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले लोकार्पण हो चुके इस गौठान का निर्माण कब तक होता है और शासन की आंखों में धूल झोंकने वाले अधिकारियों पर कब तक और क्या कार्यवाही होती है।

बाईट 01 - जीवराखन - ग्रमीण

बाईट 02 - विनोद कुमार - रोजगार सहायक

बाईट 03 - प्रमोद शर्मा - विधायक बलौदाबाजार

बाईट 04 - आशुतोष पांडेय - सीईओ जिला पंचायत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.