बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ में इन दिनों क्राइम काफी बढ़ गया है. छोटी छोटी बात पर लोग चाकूबाजी और हत्या करने लगे हैं. पुलिस की पेट्रोलिंग का भी कोई असर नहीं हो रहा है. बीच बाजार में लोग चाकूबाजी पर उतर आए है. ऐसा ही घटना भाटापारा में भी हुई. चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज चल रहा है.
देर शाम कुछ युवाओं के बीच विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि बात चाकूबाजी तक पहुंच गई. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल युवक को इलाज के लिए भाटापारा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक का इलाज चल रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. हालांकि, चाकूबाजी के कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद भाटापारा के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल : वारदात के बाद शहर पुलिस की पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल भी उठने लगे हैं.क्योंकि पुलिस पेट्रोलिंग का दावा करती है.लेकिन इस तरह की घटनाओं ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है. शहर में जिस जगह पर चाकूबाजी की घटना हुई है.उस इलाके में लोगों की आवाजाही लगी रहती है.