बलौदाबाजार: जिले के अमोदी गांव में वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए राजकुमार साहू के घर से करीब 53 हजार रुपए की सागौन लकड़ी बरामद की है. लॉकडाउन के दौरान लगातार वन विभाग छापामार कार्रवाई कर रहा है और लकड़ी तस्करों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है.
बीते दिनों कसडोल के एक जनपद सदस्य के घर वन विभाग ने छापामारी कार्रवाई करते हुए लाखों रूपये मूल्य की सागौन की, लकड़ी बरामद की थी. वहीं मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अमोदी गांव के एक घर पर छापा मारा और सागौन लकड़ी के लट्ठे के साथ चिरान लकड़ी जब्त की है.
लकड़ियों को जब्त करने के साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. प्रदेश में लगातार कई जिलों से लकड़ी तस्करी के मामले समाने आ रहे हैं, जिस पर वन विभाग और जिला प्रशासन कड़ा रूख अपना रहा है.