बलौदाबाजार: जिले के कसडोल थाना (Kasdol Police Station) क्षेत्र में कोट गांव में युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या (Friend Murder) को अंजाम दिया है. दरअसल शराब पीने के बाद दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध बनाने (Having Illicit Relations With Wife) की इच्छा दूसरे दोस्त को महंगी पड़ गई. इस बात से गुस्साए युवक ने दोस्त को पहले लात घूसों से मारा. उसके बाद युवक नहीं मरा तो पत्थर से सर में वार कर मौत के घाट उतार दिया.
पत्नी से अवैध संबंध बनाने को लेकर हुआ विवाद
मिली जानकारी अनुसार 32 वर्षीय मृतक छतराम बंजारे और उसका आरोपी दोस्त राकेश टंडन ने पहले शराब पी. फिर आरोपी के घर के बाहर जाने पर उसने उसकी पत्नी से अवैध संबंध बनाने की बात की. जिसके बाद विवाद बढ़ गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने छत्तराम बंजारे के सर पर पत्थर से मारकर हत्या कर दी. बलौदाबाजार पुलिस (Balodabazar Police Station) थाने पहुंचकर आरोपी ने सारी घटना पुलिस को बताई. फिर सरेंडर कर दिया. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कसडोल थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत (Ashish Singh Rajput) ने बताया कि पत्नी से अवैध संबंध की मांग पर आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया है.फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.