ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : शिकारियों के घर से मिला अवैध हथियारों का जखीरा - बलौदाबाजार

पुलिस ने बार नवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र के गांव में छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है.

Illegal arms recovered in balodabazar
छापेमार कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 6:23 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 11:26 PM IST

बलौदाबाजार : जिले के बार नवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में बीते 7 दिसंबर को एयर गन से तीन हिरणों के शिकार मामले में वन विभाग ने शिकारियों के गांव सिनोधा में छापेमार कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गांव में भारी मात्रा में अवैध बंदूक, गोली और बंदूक बनाने का सामान जब्त किया है. गांव में भारी मात्रा में बंदूक और गोली मिलने से ग्रामीण में दहशत का माहौल है.

हथियारों का जखीरा मिला.

वन विभाग का कर्मचारी भी शामिल

बार नवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में हिरण का शिकार करने वाला छठवां आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. जिसने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि 'इन वारदातों में वन विभाग का कर्मचारी भी शामिल था जिसका नाम जावेद फारुखी है'.

पढ़ें :सुकमाः नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी, एक महिला नक्सली का शव बरामद

आसानी से निकल जाते थे

आरोपी एयरगन (बंदूक ) से अवैध शिकार को अंजाम दे रहे थे. आरोपी अलग-अलग बेरियर से अभ्यारण्य क्षेत्र में प्रवेश करते थे और शिकार करने के बाद आसानी से निकल भी जाते थे.

एयर गन का होता था इस्तेमाल

पकड़े गए आरोपी थानेश्वर ध्रुव ने बताया कि 'वो तीसरी बार शिकार के लिए जंगल गया था. शिकार के लिए एयर गन (बंदूक ) का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस आरोपियों के पास बंदूक, बंदूक बनाने का सामान और गोलियों के 200 के करीब खोखे, छर्रा कहा से आया इसकी जांच कर रही है.

पढ़ें : कोरिया : 30 हजार की रिश्वत लेते स्टेनो गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई

लोगों में दहशत

गौरतलब है कि बार नवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में नक्सलियों की आमद रही है. बलौदाबाजार और महासमुंद पुलिस को अलग-अलग जगहों में नक्सलियों के देखे जाने की सूचना मिलती रही है. ऐसे में बार नवापारा के जंगल से लगे गांव में इतनी मात्रा में हथियार मिलने से लोगों में दहशत फैल गई है.

बलौदाबाजार : जिले के बार नवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में बीते 7 दिसंबर को एयर गन से तीन हिरणों के शिकार मामले में वन विभाग ने शिकारियों के गांव सिनोधा में छापेमार कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गांव में भारी मात्रा में अवैध बंदूक, गोली और बंदूक बनाने का सामान जब्त किया है. गांव में भारी मात्रा में बंदूक और गोली मिलने से ग्रामीण में दहशत का माहौल है.

हथियारों का जखीरा मिला.

वन विभाग का कर्मचारी भी शामिल

बार नवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में हिरण का शिकार करने वाला छठवां आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. जिसने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि 'इन वारदातों में वन विभाग का कर्मचारी भी शामिल था जिसका नाम जावेद फारुखी है'.

पढ़ें :सुकमाः नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी, एक महिला नक्सली का शव बरामद

आसानी से निकल जाते थे

आरोपी एयरगन (बंदूक ) से अवैध शिकार को अंजाम दे रहे थे. आरोपी अलग-अलग बेरियर से अभ्यारण्य क्षेत्र में प्रवेश करते थे और शिकार करने के बाद आसानी से निकल भी जाते थे.

एयर गन का होता था इस्तेमाल

पकड़े गए आरोपी थानेश्वर ध्रुव ने बताया कि 'वो तीसरी बार शिकार के लिए जंगल गया था. शिकार के लिए एयर गन (बंदूक ) का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस आरोपियों के पास बंदूक, बंदूक बनाने का सामान और गोलियों के 200 के करीब खोखे, छर्रा कहा से आया इसकी जांच कर रही है.

पढ़ें : कोरिया : 30 हजार की रिश्वत लेते स्टेनो गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई

लोगों में दहशत

गौरतलब है कि बार नवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में नक्सलियों की आमद रही है. बलौदाबाजार और महासमुंद पुलिस को अलग-अलग जगहों में नक्सलियों के देखे जाने की सूचना मिलती रही है. ऐसे में बार नवापारा के जंगल से लगे गांव में इतनी मात्रा में हथियार मिलने से लोगों में दहशत फैल गई है.

Intro: बलौदाबाजार जिले के बार नयापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में बीते 7 दिसम्बर को एयर गन से तीन हिरणों के शिकार मामले में वन विभाग के द्वारा शिकारियों के गांव सिनोधा में छापेमारी कार्यवाही के बाद सनसनी खेज मामला सामने आया है,वन विभाग के द्वारा गांव में छापेमारी के बाद गांव में भारी मात्रा में अवैध बंदूक, गोली और बंदूक बनाने का सामन जप्त हुआ है,शिकारियों के घर से बंदूक , बंदूक बनाने का सामान व गोली बरामद होने से लोगो के मन मे भारी दहशत है । कब से इन क्षेत्रों में बंदूक का इस्तेमाल हो रहा है ?कौन बना रहा है बंदूक ? इन सबके पीछे कौन है मास्टरमाइंड ? क्या है इन लोगो का मकसद ? ये सिर्फ बेजुबान वन्यप्राणीयो के शिकार के लिए इस्तेमाल करते रहे है या और कुछ है इनका मकसद ये जांच में ही खुलासा हो पायेगा ,मगर क्षेत्र की सुरक्षा भगवान भरोसे है ये देखने को मिल रहा है ।।Body:बार नयापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में हिरन का शिकार करने वाला छठवां आरोपी वन विभाग के हत्थे चढ़ा जिसने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि पिछले कई महीनों से एयरगन (बंदूक ) से अवैध शिकार को अंजाम दिया जा रहा था । आरोपी अलग अलग बेरियर से अभ्यारण्य क्षेत्र में प्रवेश करते थे और आराम से शिकार करके निकल भी जाते थे । वन विभाग का ही कर्मचारी जावेद फारुखी अपने साथियों के साथ अवैध कामो को कर रहा था । पिछले दिनों बार नवापावारा अभ्यारण्य क्षेत्र में 6 लोगो के द्वारा तीन हिरणो के अवैध शिकार के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे है ! पकड़े गए आरोपी थानेश्वर ध्रुव जो कि बार नवापारा का निवासी है उन्होंने बताया की यह उनके द्वारा तीसरी बार शिकार के लिए जंगल गया था ! इन शिकारियों के द्वारा एयर गन (बन्दुक ) का इस्तेमाल किया गया था ! आरोपियों के द्वारा लगातार बन्दुक से ही शिकार किया जाता रहा है इस तरह से एयर गन का इस्तेमाल करना और बन्दुक बनाने के अन्य सामग्री की बरामदगी से सुरक्षा ब्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है ! आखिर इनके पास बन्दुक , बंदूक बनाने का सामान और गोली का 200 के करीब खोखा , छर्रा आया कहा से ये जाँच का विषय है ! इन आरोपियों के साथ इनके और भी कई साथी है जो पिछले कई सालो से अवैध शिकार सहित अवैध काम करते आ रहे है जिसके चलते क्षेत्र के लोगो में दहशत है! गौरतलब है कि बार नयापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में नक्सलियों की आमद रही है और बार नयापारा क्षेत्र में पुलिस के द्वारा सर्चिंग अभियान भी बार चरौदा के क्षेत्र में 2 साल पहले पुलिस के द्वारा चलाया भी गया था,आपको बता दें कि बलौदाबाजार और महासमुंद जिले को जोड़ने वाली सांकरा के जंगलों में 2010-11 में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुड़भेड़ हुई थी जिसमें पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया था और बाकी नक्सली भागने में सफल रहे थे, इसके बाद बलौदाबाजार और महासमुंद पुलिस को अलग अलग जगहों में नक्सलियों के देखे जाने की सूचना मिलती रही है ऐसे में बार नयापारा के जंगल से लगे इस गांव में इतनी मात्रा में हथियार का मिलना और हथियार बनाने की सामग्री मिलने आस पास के लोगों में दहशत फैल गया है,अब ऐसे में पुलिस इस मामले को महज शिकार से जोड़ कर देख रही है लेकिन अगर पुलिस इस मामले की सघनता से जांच करती है तो कई मामले सामने आ सकते हैं।
Conclusion:बाइट - कृशानु चंद्राकर रेंजर बार नयापारा


बाइट - थानेश्वर ध्रुव छठवां शिकार का आरोपी


शॉट्स - बार नयापारा अभयारण्य कार्यालय का शॉट,मृत हिरणों का शॉट्स,छर्रे का शॉट्स,चेक पोस्ट का शॉट्स,आरोपी का शॉट्स एवं अन्य शॉट्स।
Last Updated : Dec 19, 2019, 11:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.