ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: फेरे से पहले पुलिस के फेर में पड़ा दूल्हा, बेवफाई ने पहुंचाया जेल - मंडप से दुल्हा गिरफ्तार

मुढ़ीपार गांव के रहने वाले मुकेश ध्रुव को पुलिस ने नाबालिग से शादी करने फिर यौन शोषण कर धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : May 8, 2019, 3:37 PM IST

बलौदा बाजार: हाथों में मेंहदी लगाये ये शख्स घोड़ी तो चढ़ गया, लेकिन सात फेरे नहीं ले पाया. इसकी करतूत ने इसे शादी के मंडप से उठाकर पुलिस की जीप में बैठा दिया. इसकी बेवफाई ने इसे जेल की सलाखों तक पहुंचा दिया. शख्स का नाम मुकेश ध्रुव बताया जा रहा है.

दूल्हे को बेवफाई ने पहुंचाया जेल

3 साल पहले मुकेश की हुई थी शादी
मुकेश ध्रुव मुढ़ीपार गांव का रहने वाला है जो शादी करने जा रहा था. इसी बीच मुकेश की पुरानी नाबालिग प्रेमिका सामने आ गई. जिसने मुकेश पर आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर घर से भगा शादी की थी. प्रेमिका ने बताया कि मुकेश ने उसका 9 महीने तक शारीरिक शोषण किया और बाद में उसे छोड़ अपने घर भाग आया. प्रेमिका ने बताया कि मुकेश उससे शादी की सबूत मिटाने के लिए उसे छोड़ने से पहले सभी फोटोग्राफ और कागजात को जला दिया था.

3 महीने तक करती रही इंतजार
नाबालिग प्रेमिका मुकेश का 3 महीने तक इंतजार करती रही, लेकिन मुकेश की कोई खबर नहीं आई. 3 महीने बाद लड़की को पता चला कि आरोपी दूसरी शादी करने जा रहा है. जिसपर मुकेश की प्रेमिका ने उसे समझाया, लेकिन वो नहीं माना और दूसरी शादी करने पर अड़ा रहा. जिसके बाद प्रेमिका ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकेश के खिलाफ धारा 376, पॉक्सो एक्ट 501 और आईपीसी की धारा 506 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

बलौदा बाजार: हाथों में मेंहदी लगाये ये शख्स घोड़ी तो चढ़ गया, लेकिन सात फेरे नहीं ले पाया. इसकी करतूत ने इसे शादी के मंडप से उठाकर पुलिस की जीप में बैठा दिया. इसकी बेवफाई ने इसे जेल की सलाखों तक पहुंचा दिया. शख्स का नाम मुकेश ध्रुव बताया जा रहा है.

दूल्हे को बेवफाई ने पहुंचाया जेल

3 साल पहले मुकेश की हुई थी शादी
मुकेश ध्रुव मुढ़ीपार गांव का रहने वाला है जो शादी करने जा रहा था. इसी बीच मुकेश की पुरानी नाबालिग प्रेमिका सामने आ गई. जिसने मुकेश पर आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर घर से भगा शादी की थी. प्रेमिका ने बताया कि मुकेश ने उसका 9 महीने तक शारीरिक शोषण किया और बाद में उसे छोड़ अपने घर भाग आया. प्रेमिका ने बताया कि मुकेश उससे शादी की सबूत मिटाने के लिए उसे छोड़ने से पहले सभी फोटोग्राफ और कागजात को जला दिया था.

3 महीने तक करती रही इंतजार
नाबालिग प्रेमिका मुकेश का 3 महीने तक इंतजार करती रही, लेकिन मुकेश की कोई खबर नहीं आई. 3 महीने बाद लड़की को पता चला कि आरोपी दूसरी शादी करने जा रहा है. जिसपर मुकेश की प्रेमिका ने उसे समझाया, लेकिन वो नहीं माना और दूसरी शादी करने पर अड़ा रहा. जिसके बाद प्रेमिका ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकेश के खिलाफ धारा 376, पॉक्सो एक्ट 501 और आईपीसी की धारा 506 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

Intro:बीओ - भाटापारा मे जहां अक्षय तृतीया मे लगातार शादी का मूहुर्त मे दुल्हे अपनी संगनि के साथ अपना जीवन बिताने विवाह के डेारी से बंध रहे थे वही भाटापारा के मुढ़ीपार गांव मे एक मुकेष नाम का व्यक्ति जो अपने हाथेा मे मेहंदी लगाकर मंडप के नेगचार पुरी कर रहा था और तभी अचानक पुलिस ने उसके घर पर दबिस दी और मंडप से ही दुल्हे को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, वही मामले की पुरी जानकारी लेने पर पता चला कि ग्राम मुढ़ीपार निवासी मुकेष ध्रुव तीन साल पहले पंचषील नगर मे रहने वाली एक नाबालिक युवती को अपने प्रेम जाल मे फसाया था और उनके प्रेम संबध चल रहे थे तभी कुछ एक साल पहले मुकेष ने उस नाबालिक लड़की को उसके घर से भगाकर शादी कर लिया और लगभग 9 महिने उसको रखकर उसका शारिरीक शोषण करता रहा , जब मन भर गया तो वह उसे छोड़कर वापस अपने गांव अपने माता पिता के पास भाग गया,इतना ही नही उसे छोड़ के जाने के समय अपनी शादी के सबुत भी मिटाने के प्रयास मे फोटाग्राप्स जला कर राख कर दिए और जिस बेड मे उसके साथ शारिरीक संबध बनाया उसे भी तोड़कर अपने साथ ले गया एवं लड़की के पहने पुराने कपड़ो को भी शातिराना अंदाज मे जलाकर कानून के जाल से भी बरी होने की प्लानिंग के साथ उसे छोड़ भाग गया। फिर भी लड़की उसके इंतजार मे अकेले उसका इंतजार करते रही लेकिन 3 महिने बाद खबर आई कि मुकेष किसी दुसरे लड़की के साथ अपने परिवार वालो के कहने पर विवाह रचा रहा है,जिसकी खबर उसकी नाबालिक प्रेमिका को हुई जिसके बाद लड़की उसके पास गिड़गिड़ाई की वो उसे रख ले विवाह न करे लेकिन मुकेष ने उसे धमका कर भगा दिया तब जाकर उसकी नाबालिक शादिषुदा प्रेमिका ने मुकेष के खिलाफ अपने साथ हुए धोखाधड़ी,षारिरीक शोषण का रिपोर्ट दर्ज कराया जिसमे पुलिस ने नाबालिक होने पर पास्को एक्ट भी कायम किया। एवं दुल्हे को अक्षय तृतीया के दिन बारात निकलते समय मंडप से उठाकर गिरफ्तार कर एक दुसरी लड़की की जो मुकेष की नवी संगनी बनने के सुनहरे सपने संजो रही थी उसके साथ होने वाले अन्याय से बचा कर उसका जीवन बर्बाद होने से बचाया।

बाइट - के एल यादव,टीआई ,षहर थाना भाटापारा - पीड़ीता को जो आरोपी मुकेष ध्रुव नाम का जो व्यक्ति है,मुढ़ीपार थाना ग्रामीण थाने का है,तीन साल पुर्व उसके साथ प्रेम संबंध था और लड़की नाबालिक है आरोपी ने 9 माह उसको साथ मे रखा था फिर उसको भगा दिया था आज वो शादी की सूचना उसको मिली , तब लड़की ने उसको कहा कि शादी मत करो उसको रख लो ,परंतु आरोपी मुकेष नही माना और उसको धमकी देकर भगा दिया जिस पर से आज थाने मे लिखित रिपेार्ट दर्ज कराया,धारा 376,धारा पास्को एक्ट 501,506 आइपीसी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है,आरोपी मुकेष को गिरफतार कर मंडप से थाना ले आया गया है। जांच जारी है ।
Body:nConclusion:n
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.