बलौदा बाजार: हाथों में मेंहदी लगाये ये शख्स घोड़ी तो चढ़ गया, लेकिन सात फेरे नहीं ले पाया. इसकी करतूत ने इसे शादी के मंडप से उठाकर पुलिस की जीप में बैठा दिया. इसकी बेवफाई ने इसे जेल की सलाखों तक पहुंचा दिया. शख्स का नाम मुकेश ध्रुव बताया जा रहा है.
3 साल पहले मुकेश की हुई थी शादी
मुकेश ध्रुव मुढ़ीपार गांव का रहने वाला है जो शादी करने जा रहा था. इसी बीच मुकेश की पुरानी नाबालिग प्रेमिका सामने आ गई. जिसने मुकेश पर आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर घर से भगा शादी की थी. प्रेमिका ने बताया कि मुकेश ने उसका 9 महीने तक शारीरिक शोषण किया और बाद में उसे छोड़ अपने घर भाग आया. प्रेमिका ने बताया कि मुकेश उससे शादी की सबूत मिटाने के लिए उसे छोड़ने से पहले सभी फोटोग्राफ और कागजात को जला दिया था.
3 महीने तक करती रही इंतजार
नाबालिग प्रेमिका मुकेश का 3 महीने तक इंतजार करती रही, लेकिन मुकेश की कोई खबर नहीं आई. 3 महीने बाद लड़की को पता चला कि आरोपी दूसरी शादी करने जा रहा है. जिसपर मुकेश की प्रेमिका ने उसे समझाया, लेकिन वो नहीं माना और दूसरी शादी करने पर अड़ा रहा. जिसके बाद प्रेमिका ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकेश के खिलाफ धारा 376, पॉक्सो एक्ट 501 और आईपीसी की धारा 506 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.