बलौदाबाजार: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल एक दिवसीय कसडोल प्रवास पर रहे. धान खरीदी के मुद्दे पर कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन और प्रदर्शन रैली में शामिल हुए. गौरीशंकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा. कहा कि कांग्रेस सरकार ने वादाखिलाफी की. धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी है. किसानों को परेशानी हो रही है.
पढ़ें: SPECIAL: कांकेर में बारदाने की कमी, अब तक धान नहीं बेच पाए 30% किसान
आंदोलन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के साथ सांसद गुहराम अजगले भी शामिल हुए. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में किसान और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर कसडोल SDM को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
'कांग्रेस के वादाखिलाफी के लिए किसान आंदोलन'
गौरीशंकर अग्रवाल की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ विशाल आंदोलन और प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में मुख रूप से कांग्रेस के वादाखिलाफी, किसान को बोनस न देने का आरोप लगाया. धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी जैसे मुद्दों के खिलाफ प्रदर्शन किया. जन आंदोलन में हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए.
भूपेश सरकार किसान विरोधी
गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि भूपेश सरकार जनता विरोधी और किसान विरोधी है. अग्रवाल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए वादों पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता का पैसा खून पसीने से कमाई का पैसा है. उसे कांग्रेस सरकार व्यर्थ बर्बाद कर रही है. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार किसानों को बोनस नहीं दे रही है. उनका रकबा काटकर गरीब बनाने का काम कर रही है.
'कांग्रेस सरकार कर रही जिले में भ्रष्टाचार'
अग्रवाल ने कहा कि बलौदाबाजार जिले में कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. जिले में सभी ग्राम पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा गाड़ी देना है. 45 हजार रुपये राशि प्रति पीस स्वीकृति भी किया गया है. कांग्रेस सरकार के जनप्रतिनिधि और अधिकारी उसमे भी भ्रष्टाचार करने से पीछे नहीं है. खराब क्वालिटी का कचरा गाड़ी दिए हैं. जिसकी कीमत मात्र 10 हजार से 15000 है.
अग्रवाल ने कहा कि धान काटने के लिए मशीनों का वितरण किया जाना है. जिसकी कीमत 45 हजार रुपये है. कांग्रेस सरकार ने 4,20,000/- का बिल बनाकर करोड़ों रूपये का भ्रस्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है. भाजपा वादा करती है कि इस भ्रष्टाचार में जो भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी संलिप्त हैं. उनका भांडाफोड़ करेगी. उनको छोड़ेगी नहीं.