ETV Bharat / state

भाटापारा: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी के 7 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने वारदात वाली जगहों पर लगे CCTV फुटेज और मुखबिरों के सूचना पर गाड़ियों की खोजबीन शुरू की.आरसी एवं लाइसेंस बनाकर धोखधड़ी कर गाड़ियों को बेचा गया था.

author img

By

Published : May 8, 2019, 5:26 PM IST

7 आरोपी गिरफ्तार

भाटापारा: पुलिस ने चोरी के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पिछले महीने चोरी की कई शिकायतें दर्ज हुई थीं. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रणनीति बनाई और जांच शुरू की. अभियान में 7 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है.

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

नही थम रहा चोरों का आतंक
चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने वारदात वाली जगहों पर लगे CCTV फुटेज और मुखबिरों के सूचना पर गाड़ियों की खोजबीन शुरू की, जिसमें बिलासपुर, मुंगेली, भाटापारा, बेमेतरा, रायपुर इन सभी जगहों पर तलाशी की गई. सभी जगहों से गाड़ी खरीदने वालों से गाड़ियां बरामद की गई.

9 मोटर साइकिल समेत फर्जी दस्तावेज जब्त
वहीं पता चला कि गाड़ियों के नकली कागजात, आरसी एवं लाइसेंस बनाकर धोखधड़ी कर गाड़ियों को बेचा गया था. जिसमें पुलिस ने चोरी के 7 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 9 मोटर साइकिल और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं. जिसमें से जब्त मोटर साइकिल की कीमत तकरीबन 3 लाख 60 हजार आंकी गई है. जिसमें से 2 गाड़ियां भाटापारा से चोरी हुई थीं, तो कुछ बिलासपुर से. साथ ही कुछ गाड़ियों की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई जिसके गाड़ी मालिकों का पता किया जा रहा है.

भाटापारा: पुलिस ने चोरी के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पिछले महीने चोरी की कई शिकायतें दर्ज हुई थीं. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रणनीति बनाई और जांच शुरू की. अभियान में 7 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है.

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

नही थम रहा चोरों का आतंक
चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने वारदात वाली जगहों पर लगे CCTV फुटेज और मुखबिरों के सूचना पर गाड़ियों की खोजबीन शुरू की, जिसमें बिलासपुर, मुंगेली, भाटापारा, बेमेतरा, रायपुर इन सभी जगहों पर तलाशी की गई. सभी जगहों से गाड़ी खरीदने वालों से गाड़ियां बरामद की गई.

9 मोटर साइकिल समेत फर्जी दस्तावेज जब्त
वहीं पता चला कि गाड़ियों के नकली कागजात, आरसी एवं लाइसेंस बनाकर धोखधड़ी कर गाड़ियों को बेचा गया था. जिसमें पुलिस ने चोरी के 7 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 9 मोटर साइकिल और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं. जिसमें से जब्त मोटर साइकिल की कीमत तकरीबन 3 लाख 60 हजार आंकी गई है. जिसमें से 2 गाड़ियां भाटापारा से चोरी हुई थीं, तो कुछ बिलासपुर से. साथ ही कुछ गाड़ियों की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई जिसके गाड़ी मालिकों का पता किया जा रहा है.

Intro:बी ओ - भाटापारा शहर मे मार्च और मई महिने मे गाड़ी चोरीयो की रिपोर्ट लिखाई गई थी जिसमे लगातार गाड़ी चोरी की वारदाते थी सामने आ रही थी उसी मे पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी,जब चोरी की तप्तीस जारी थी जिसमे चोरी के वारदात वाली जगहो पर लगे सीसी टीव्ही कैमरे के फुटेज चेक किये तो चोरो के और चोरीयो की गाड़ीयो के नंबर दिख रहे थे जिसकी मदद से मुखबीरो को सक्रिय कर पता ठिकाना लिया गया जिसमे गाड़ीयो की खोज करते हुए पुलिस बिलासपुर,मुगेली,भाटापारा,बेमेतरा,रायपुर इन सभी जगहो पर तलाष जारी रखी जिसमे मुगेली के पास घुटीया गांव,बैतलपुर के चंद्रखुरी,बेमेतरा के कठौलिया जगहो से गाड़ी खरीद करने वालो से गाड़ीया बरामद की गई। वही पता चला कि गाड़ीयो के नकली कागजात,आरसी एवं लाइसेंस बनाकर धोखधड़ी कर गाड़ीयो को बेचा गया था,जिसमे पुलिस ने 9 गाड़ीयो के साथ 7 आरोपी चोर को गिरफतार कर फर्जी दस्तावेजो को जब्त किया। गाड़ीयो मे 2 गाड़ीया भाटापारा से चोरी हुई थी एवं कुछ बिलासपुर से था वही कुछ गाड़ीयो के रिपोर्ट दर्ज नही हुए जिसके गाड़ी मालिको का पता किया जा रहा है पुलिस ने अपराधिक धारा अंतर्गत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की।


बाइट - के एल यादव , टीआई - कुछ दिनो से भाटापारा मे वाहन चोरी बढ़ गई थी जिस पर 4.5.19 को राजेष चैहान नाम के एक व्यक्ति की गाड़ी चोरी हुई,19 फरवरी को नितिन चैबे का वाहन चोरी हुआ था जिसमे सीसी टीवी मे कुछ उनके चहरे सामने आए थे जिसे मुखबीर सुचना पर पकड़ा,जिस गाड़ी का नंबर कैमरे आया था वह भी मिला,पुछताछ करते हुए हमने आगे बढ़ा जिला मुगेली के ग्राम घुटीया है,बैतलपुर के चंद्रखुरी गांव है ओर नवंागढ़ के पास गांव है जहां पर गाड़ी बेचे थे और कुछ गाड़ीया चोरी की थी इस तरह इनके कब्जे से 9 मोटर सायकल जप्त की गई जिसकी किमत 3 लाख 60 हजार करिब का है इसमे 2 मोटर सायकल का थाने मे अपराध दर्ज है बांकी गाड़ीयो मे बिलासपुर से चोरी करना बताये है और एक दो गाड़ी भाटापारा से चोरी किये है जिसके माल मालिक की तलाष है आरोपीयो पर धारा 389,420,410,471 ,411 तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है आरोपी कुटरचित दस्तावेज तैयार करके बेचे थे जो कुट रचित दस्तावेज भी जप्त की गई है।
Body:nConclusion:n
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.