बलौदाबाजार: शहर और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर या कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को घर बैठे ही मितानिनों के माध्यम से मुफ्त दवाइयां दी जाएंगी. जांच के पहले ही कोरोना के लक्षण दिखने पर दवाई देने के लिए स्वास्थ्य विभाग से आदेश जारी कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर के मितानिनों को कोरोना संक्रमण की दवाइयां का पैकेट दिए हैं. मितानिनों के माध्यम से दवाइयां बांटकर कोरोना संक्रमण कम करने की ये पहल की गई है.
दरअसल शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद भी कई लोग कोरोना जांच नही कराते हैं. खुद से कुछ भी दवाइयां खाकर और बीमार हो रहे हैं. परिवार और अन्य लोगों में संक्रमण फैलाने के बाद हालत नाजुक होने के बाद अस्पताल पहुंचते हैं. कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने राज्य शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए हर घर मितानिनों के माध्यम से दवाइयों को पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए जिले के सभी मेडिकल अधिकारियों, मितानिनों और एएनएम, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों को निर्देश जारी कर दिये गए हैं.
छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए जारी किए गए कोविड-19 को लेकर नए दिशा-निर्देश
कोरोना के लक्षण दिखने पर मितानिनों से ले दवाइयां
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने अपील की है. कोरोना के लक्षण दिखने या संक्रमितों के संपर्क में आने पर मितानिनों से फ्री दवाइयां लें. उन्होंने कहा कि मितानिनों और एएनएम के पास दवाइयां नहीं मिलने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर दवाई ले सकतें हैं . लोगों से अनुरोध किया है कि कोरोना वैक्सीन संबंधित अफवाहों से बचें. टीकाकरण कोरोना से बचाव में कवच के समान है. आप सभी अनिवार्य रूप से वैक्सिन सेंटर में जाकर टीका अवश्य लगवाएं.
दवाइयों के बांटने से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है
CMHO डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया की प्रोफाइलेक्टिक दवाइयों को बांटने से बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है. लोग कोरोना के लक्षण को छुपाकर सही दवाई नहीं ले रहें है. ऐसे में यह संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. अब कोरोना की दवाइयां मितानिनों के पास मिलने से लक्षण वाले लोग सीधे दवाई ले सकते हैं या उनके पास से मंगा सकतें है. इससे ग्रामीणों में भी जागरूकता बढ़ेगी. लोग एक दूसरे में लक्षण दिखते ही मितानिनों के पास जाकर दवाई खाने के लिए प्रेरित करेंगे. इससे कोरोना संक्रमण कम होगा.