बलौदाबाजार : कसडोल थाना पुलिस ने युवक की हत्या का मामला सुलझा लिया है. इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.जिन्होंने पहले हत्या की.इसके बाद घटना को हादसा का रूप देने की कोशिश की.लेकिन पुलिस की तफ्तीश में जब इस बात का खुलासा हुआ कि मृतक की मौत हादसा नहीं हत्या है.तब पुलिस हरकत में आई.इसके बाद आरोपियों को ढूंढ निकाला.
क्या है मामला ? : एक जनवरी के दिन कसडोल थाने में अभयराम यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 31.12.2023 को भाई गेंदराम यादव ठाकुरदिया गांव गया था. जिसकी एक्सीडेंट में मौत हो गई है. जिस पर मर्ग कायम करके जांच पंचनामा कार्यवाई की गई. मर्ग जांच के दौरान 4 जनवरी के दिन मृतक की पत्नी मनीषा ने मामले में नया मोड़ लाया. मनीषा ने आरोप लगाया कि पुटपुरा गांव के निवासी रवि रजक, राजेंद्र रजक, रोहित रजक और कमलेश साहू ने हत्या के बाद घटना को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की और रिपोर्ट लिखवाई है.
पुलिस ने नए एंगल से जांच की शुरु : पत्नी के शिकायत के बाद पुलिस मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाएं इस दौरान कई लोगों से पूछताछ की गई. जिसमें पता चला कि मृतक गेंदराम यादव, नोहरसिह और हेमराज ध्रुव को ग्राम पुटपुरा निवासी रवि रजक,राजेन्द्र रजक, रोहित रजक और कमलेश साहू ने मिलकर मारपीट की थी.मारपीट में गेंदराम को गंभीर चोट आई.जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद आरोपियों ने घरवालों को जानकारी दी कि गेदराम का एक्सीडेंट हुआ है.जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को किया गिरफ्तार : पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की. जिसके बाद चार आरोपियों को मामले में गिरफ्तार किया गया.