ETV Bharat / state

'36गढ़ की सरकार पर 36 हजार करोड़ का कर्ज' - Raman Singh in Girodpur

गुरुवार को गिरौदपुरी जाने के दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह बलौदाबाजार जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया. रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर भी जमकर निशाना साधा.

farmer cm raman singh targeted cm bhupesh baghel in balodabazar
पूर्व सीएम रमन सिंह
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 10:02 AM IST

Updated : Mar 19, 2021, 10:11 AM IST

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह गुरुवार को बलौदाबाजार जिले के दौरे पर रहे. गिरौदपुरी मेला जाने के दौरान डॉ रमन सिंह कसडोल के विश्राम गृह पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. डॉ रमन सिंह ने कसडोल विश्राम गृह में जिले से तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से भारतीय जनता पार्टी आने वाले समय में राज्य में फिर वापसी करेगी. डॉ रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की नाकामी से पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा के पक्ष में एक अच्छे वातावरण का निर्माण हो रहा है. डॉ रमन सिंह के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल समेत भाजपा के कई बड़े दिग्गज नेता कसडोल पहुंचे थे.

डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि '36गढ़ की सरकार पर 36 हजार करोड़ का कर्ज तो हो ही चुका है. रोज नए कर्ज सरकार ले रही है. कर्ज लेने के बाद भी कोई विकास का काम नहीं हो रहा है. प्रदेश में सारे विकास के काम रुके हुए हैं. सरकार केवल कर्ज लेकर इसका बोझ छत्तीसगढ़ की जनता पर लादने का काम कर रही है. कर्ज लेने के बाद भी किसान को न ही बोनस मिला और न ही बेरोजगारों को भत्ता मिल पाया है.'

पूर्व सीएम रमन सिंह ने लिया बाबा गुरु घासीदास का आशीर्वाद



सरकार पर लगाए आरोप

डॉ रमन सिंह ने कहा कि 'पूरे प्रदेश में शराब की नदियां बह रही हैं और तो और आज शराब की घर पहुंच सेवा पूरे प्रदेश में उपलब्ध है. रेत के बढ़ती कीमत और अवैध उत्खनन पर निशाना साधते हुए रमन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश की सारी नदियां बेच दी, आज रेत माफिया के चलते नदियों की धार बदल गई है. रेत से राजस्व नहीं के बराबर आ रहा है और पूरा पैसा कांग्रेस के नेताओं की जेब में जा रहा है. पूरे प्रदेश में माफियाओं का राज चल रहा है.'

कोविड नियमों के साथ गुरुवार से शुरू होगा गिरौदपुरी का विश्व प्रसिद्ध गुरुदर्शन मेला

सरपंचों पर 10 लाख रुपये का कर्ज

डॉ रमन सिंह ने कहा कि 'सरकार की नरुवा, गरुवा, घुरुवा और बारी की योजना भी पूरी तरह फेल है. सरपंचों के ऊपर 10 लाख रुपये का कर्ज चढ़ गया है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ आज अपराध का गढ़ बन गया है. इन दो सालों में लूट, बलात्कार, हत्या और किसानों की आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिसका जवाब सरकार के पास नहीं है. इसका जवाब भूपेश बघेल को देना चाहिए.'

वही स्पाइनल मस्कुलर जैसी बीमारी के मुद्दे पर संसद में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने शून्यकाल के दौरान दवा पर लगने वाले भारी भरकम टैक्स में छूट देने की मांग की थी. जिस पर रमन सिंह ने कहा कि हमने भी प्रधानमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा है. छत्तीसगढ़ में भी एक बच्ची ऐसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है. इस पर सरकार को सोचना चाहिए और मदद करनी चाहिए.

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह गुरुवार को बलौदाबाजार जिले के दौरे पर रहे. गिरौदपुरी मेला जाने के दौरान डॉ रमन सिंह कसडोल के विश्राम गृह पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. डॉ रमन सिंह ने कसडोल विश्राम गृह में जिले से तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से भारतीय जनता पार्टी आने वाले समय में राज्य में फिर वापसी करेगी. डॉ रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की नाकामी से पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा के पक्ष में एक अच्छे वातावरण का निर्माण हो रहा है. डॉ रमन सिंह के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल समेत भाजपा के कई बड़े दिग्गज नेता कसडोल पहुंचे थे.

डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि '36गढ़ की सरकार पर 36 हजार करोड़ का कर्ज तो हो ही चुका है. रोज नए कर्ज सरकार ले रही है. कर्ज लेने के बाद भी कोई विकास का काम नहीं हो रहा है. प्रदेश में सारे विकास के काम रुके हुए हैं. सरकार केवल कर्ज लेकर इसका बोझ छत्तीसगढ़ की जनता पर लादने का काम कर रही है. कर्ज लेने के बाद भी किसान को न ही बोनस मिला और न ही बेरोजगारों को भत्ता मिल पाया है.'

पूर्व सीएम रमन सिंह ने लिया बाबा गुरु घासीदास का आशीर्वाद



सरकार पर लगाए आरोप

डॉ रमन सिंह ने कहा कि 'पूरे प्रदेश में शराब की नदियां बह रही हैं और तो और आज शराब की घर पहुंच सेवा पूरे प्रदेश में उपलब्ध है. रेत के बढ़ती कीमत और अवैध उत्खनन पर निशाना साधते हुए रमन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश की सारी नदियां बेच दी, आज रेत माफिया के चलते नदियों की धार बदल गई है. रेत से राजस्व नहीं के बराबर आ रहा है और पूरा पैसा कांग्रेस के नेताओं की जेब में जा रहा है. पूरे प्रदेश में माफियाओं का राज चल रहा है.'

कोविड नियमों के साथ गुरुवार से शुरू होगा गिरौदपुरी का विश्व प्रसिद्ध गुरुदर्शन मेला

सरपंचों पर 10 लाख रुपये का कर्ज

डॉ रमन सिंह ने कहा कि 'सरकार की नरुवा, गरुवा, घुरुवा और बारी की योजना भी पूरी तरह फेल है. सरपंचों के ऊपर 10 लाख रुपये का कर्ज चढ़ गया है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ आज अपराध का गढ़ बन गया है. इन दो सालों में लूट, बलात्कार, हत्या और किसानों की आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिसका जवाब सरकार के पास नहीं है. इसका जवाब भूपेश बघेल को देना चाहिए.'

वही स्पाइनल मस्कुलर जैसी बीमारी के मुद्दे पर संसद में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने शून्यकाल के दौरान दवा पर लगने वाले भारी भरकम टैक्स में छूट देने की मांग की थी. जिस पर रमन सिंह ने कहा कि हमने भी प्रधानमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा है. छत्तीसगढ़ में भी एक बच्ची ऐसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है. इस पर सरकार को सोचना चाहिए और मदद करनी चाहिए.

Last Updated : Mar 19, 2021, 10:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.