ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में खाद्य विभाग की टीम ने अग्रवाल फ्यूल्स पर की कार्रवाई

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 8:37 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 8:49 AM IST

बलौदाबाजार के अग्रवाल पेट्रोल पंप को खाद्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है. पंप मालिक ग्राहकों से पूरा पैसा लेकर सिर्फ आधा ही पेट्रोल बेच रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद मामले में कार्रवाई की गई है.

Food department team sealed Aggarwal petrol pump
अग्रवाल पेट्रोल पंप को खाद्य विभाग की टीम ने किया सील

बलौदाबाजार: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें लोगों को लगातार परेशान कर रही हैं. दूसरी ओर कोरोना महामारी के चलते महंगाई आसमान छू रही है. ऐसे में लोग अपनी गाड़ियों में सोच-समझकर पेट्रोल डाल रहे हैं, बावजूद इसके पंप मालिक भी चोरी की जुगत में लगे रहते हैं. ऐसा ही मामला जिले के अग्रवाल फ्यूल्स सेंटर पर देखा गया है, जहां ग्राहकों से तो पैसा पूरा लिया जाता है, लेकिन पेट्रोल सर्फ आधा ही मिलता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद खाद्य विभाग की टीम ने जांच की. जिसके बाद पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है.

वायरल वीडियो

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

दरअसल सोशल मीडिया पर पेट्रोल कम देने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. किसी ने इसकी जानकारी कलेक्टर तक पहुंचा दी. जिसके बाद कलेक्टर ने खाद्य विभाग की टीम भेजकर जांच कराई. जांच में पता चला कि अग्रवाल फ्यूल्स ग्राहकों को चूना लगा रहा है. पेट्रोल पंप ग्राहकों से पूरा पैसा तो ले रहा है, लेकिन उसके बदले सिर्फ आधा पेट्रोल ही दिया जा रहा है. खाद्य विभाग ने पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी के चलते पंप को सील कर दिया. जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की जांच करने के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए थे, जिस पर कार्रवाई की गई है.

कांकेर में झोला छाप डॉक्टर पर कार्रवाई, निजी क्लिनिक सील
नोजल होने से आई है दिक्कत

अग्रवाल फ्यूल्स के संचालक से इस मामले में पूछताछ की गई है. पूछताछ में उसने अपना बचाव करते हुए बताया कि लॉकडाउन लगते ही नोजल खराब हो गया था, जिसके कारण समस्या आई है. नोजल ठीक करवाने के लिए उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया गया है, लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से मैकेनिक नहीं आ पाया.

बलौदाबाजार: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें लोगों को लगातार परेशान कर रही हैं. दूसरी ओर कोरोना महामारी के चलते महंगाई आसमान छू रही है. ऐसे में लोग अपनी गाड़ियों में सोच-समझकर पेट्रोल डाल रहे हैं, बावजूद इसके पंप मालिक भी चोरी की जुगत में लगे रहते हैं. ऐसा ही मामला जिले के अग्रवाल फ्यूल्स सेंटर पर देखा गया है, जहां ग्राहकों से तो पैसा पूरा लिया जाता है, लेकिन पेट्रोल सर्फ आधा ही मिलता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद खाद्य विभाग की टीम ने जांच की. जिसके बाद पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है.

वायरल वीडियो

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

दरअसल सोशल मीडिया पर पेट्रोल कम देने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. किसी ने इसकी जानकारी कलेक्टर तक पहुंचा दी. जिसके बाद कलेक्टर ने खाद्य विभाग की टीम भेजकर जांच कराई. जांच में पता चला कि अग्रवाल फ्यूल्स ग्राहकों को चूना लगा रहा है. पेट्रोल पंप ग्राहकों से पूरा पैसा तो ले रहा है, लेकिन उसके बदले सिर्फ आधा पेट्रोल ही दिया जा रहा है. खाद्य विभाग ने पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी के चलते पंप को सील कर दिया. जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की जांच करने के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए थे, जिस पर कार्रवाई की गई है.

कांकेर में झोला छाप डॉक्टर पर कार्रवाई, निजी क्लिनिक सील
नोजल होने से आई है दिक्कत

अग्रवाल फ्यूल्स के संचालक से इस मामले में पूछताछ की गई है. पूछताछ में उसने अपना बचाव करते हुए बताया कि लॉकडाउन लगते ही नोजल खराब हो गया था, जिसके कारण समस्या आई है. नोजल ठीक करवाने के लिए उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया गया है, लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से मैकेनिक नहीं आ पाया.

Last Updated : Apr 17, 2021, 8:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.