ETV Bharat / state

नाले में नहाने गये दो लोग बहे, एक महिला की मौत, दूसरा घायल

author img

By

Published : Sep 7, 2019, 10:36 PM IST

रोजगार गारंटी योजना के तहत बोल्डर बांध बनाया गया था, लेकिन पानी भरने से बांध टूट गया, जिससे एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई. वहीं दूसरा घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है.

नाले में नहाने गये दो लोग बहे

बलौदाबाजार: पानी के दबाव में बांध के टूटने से पास मौजूद नाले में नहा रहे दो लोग बह गए. पानी रोकने के लिए सरकार ने लाखों रुपये की लागत से महात्मा गांधी रोजगार गारंटी स्कीम (मनरेगा) के तहत बांध का निर्माण कराया था, जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया.

नाले में नहाने गये दो लोग बहे

पढ़ें : सिस्टम का सितमः शिक्षा के लिए जान जोखिम में डाल रहे ये नौनिहाल

पूरा मामला गिरौदपुरी चौकी अंतर्गत सुकली गांव का है. जहां बांध के टूटने से नाले में नहाने गए दो ग्रामीण बह गए, जिन्हें बचाने के बाद अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन इसी दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक व्यक्ति की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है.

एक महिला की मौत
ग्रामीणों ने बताया कि बांध को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत बनाया गया था, जो लगातार क्षेत्र में हो रहे बारिश के पानी के दबाव को सह नहीं पाया और टूट गया, जिसकी वजह से पास के नाले में नहा रही महिला पानी की धार में बह गई और इसी वजह से उसकी मौत हो गई. कसडोल एसडीएम टी.सी अग्रवाल ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने के बाद पीड़ित के परिवारवालों को शासन की ओर मिलने वाली सहायता राशि दी.

बलौदाबाजार: पानी के दबाव में बांध के टूटने से पास मौजूद नाले में नहा रहे दो लोग बह गए. पानी रोकने के लिए सरकार ने लाखों रुपये की लागत से महात्मा गांधी रोजगार गारंटी स्कीम (मनरेगा) के तहत बांध का निर्माण कराया था, जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया.

नाले में नहाने गये दो लोग बहे

पढ़ें : सिस्टम का सितमः शिक्षा के लिए जान जोखिम में डाल रहे ये नौनिहाल

पूरा मामला गिरौदपुरी चौकी अंतर्गत सुकली गांव का है. जहां बांध के टूटने से नाले में नहाने गए दो ग्रामीण बह गए, जिन्हें बचाने के बाद अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन इसी दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक व्यक्ति की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है.

एक महिला की मौत
ग्रामीणों ने बताया कि बांध को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत बनाया गया था, जो लगातार क्षेत्र में हो रहे बारिश के पानी के दबाव को सह नहीं पाया और टूट गया, जिसकी वजह से पास के नाले में नहा रही महिला पानी की धार में बह गई और इसी वजह से उसकी मौत हो गई. कसडोल एसडीएम टी.सी अग्रवाल ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने के बाद पीड़ित के परिवारवालों को शासन की ओर मिलने वाली सहायता राशि दी.

Intro:बलौदाबाजार - शासन ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से पानी रोकने के लिए लाखो रुपया खर्च कर बोल्डर बांध बनाई थी,जिसमे बोल्डर से ज्यादा मिट्टी दिखाई दे रही है, मामला कसडोल अंतर्गत  गिरौदपुरी चौकी अंतर्गत गांव सुकली में रोजगार बोल्डर(शीतबाबा) बांध के टूटने से नाला में नहा रहे 2 ग्रामीण बह गए. जिसमे महिला भूरी बाई को अस्पताल लाते रास्ते मे ही मौत हो गयी. वही दूसरा व्यक्ति मालिक राम पटेल को कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.Body:गांव सुकली में आज प्राकृतिक कहर कुछ इस तरह आया कि सुबह बांध में नहाने गए दो ग्रामीण पुल टूटने से नाले में बह गए दरअसल जल स्तर अचानक बढ़ जाने से नाला टूट गया और नाले में नहा रही महिला भूरी बाई बहने लगी.और करीब 500 मीटर बहते चली गयी. जिससे ग्रामीणों ने बाहर निकालकर एम्बुलेंस से कसडोल अस्पताल भेजा. लेकिन भूरी बाई ने  रास्ते मे दम तोड़ दिया. वही नाले में नहा रहे बुजुर्ग ने भूरीबाई को बचाने के प्रयास की लेकिन ओ भी बहने लगा लेकिन ग्रामीणों ने उसे सकुशल बचा लिया. जिसका इलाज कसडोल अस्पताल में चल रहा है. ग्रामीणों की माने तो जो बांध बनाई गई है उसे रोजगार गारंटी योजना के तहत बनाई गयी थी. जो लगातार क्षेत्र में हो रहे बारिस के पानी को रोक नही पाया और टूट गया. जिसके चलते भूरी बाई को समय से पहले मृत्यु हो गई. इसमे कही न कही पंचायत प्रतिनिधियों की भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है. बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है ।

कसडोल एसडीएम टी. सी अग्रवाल के मौके पर पहुंच अवलोकन किया पानी मे बहे लोगे के परिवार को शासन से मिलने वाली सहायता राशि प्रदान दिया.



Conclusion:बाइट 01 - धरम सिंह - मृतिका का परिजन

बाइट 02 - अंजान सिंह चौहान - डॉक्टर

बाइट 03 - मनीष वर्मा - जांच अधिकारी

बाइट 04 - टी. सी अग्रवाल- एसडीएम कसडोल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.