बलौदाबाजार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च निकला गया, जिसमें लगभग 300 जवानों ने भाग लिया. एसडीओपी राजेश जोशी ने भी फ्लैग मार्च किया.
एसडीओपी ने बताया कि निर्भय और शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए 12 सिक्युरिटी फोर्स की मदद ली जा रही हैं, जिसमें सीआरपीएफ और जिलाबल के जवानों ने फ्लैग मार्च में भाग लिया.
राजेश जोशी ने यह भी कहा कि अभी जिले में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 10 कंपनियां आ चुकी हैं और जहां चुनाव हो चुका है, वहां से भी मदद मिल रही हैं.