ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी से किसान परेशान - cg news

बलौदाबाजार के कसडोल विकासखंड के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में पिछले 4 दिनों से बारदाना नहीं होने के कारण किसान परेशान हैं. जिला प्रशासन के द्वारा बारदाने की कमी को देखते हुए किसानों के ही बारदाने से धान खरीदी करने का आदेश समितियों को जारी कर दिया गया है.

Farmers in problem due to lack of gunny bags in paddy procurement centers in balodabazar
धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी से किसान परेशान
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 5:35 PM IST

बलौदाबाजार: कसडोल विकासखंड के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में पिछले 4 दिनों से बारदाने की कमी है. बारदाना नहीं होने के कारण किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने बारदाने की कमी को देखते हुए किसानों के ही बारदाने से धान खरीदी करने का आदेश समितियों को जारी किया है, लेकिन किसानों के पास जूट का बारदाना नहीं होने से किसान धान परेशान हो रहे हैं.

धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी से किसान परेशान

बाजारों में बारदाने की बढ़ी कीमत

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कसडोल में धान बेचने आये किसानों ने बताया कि समिति के द्वारा किसानों के बोरों पर ही धान की खरीदी की जा रही है. किसानों के पास जूट के बोरे उपलब्ध नहीं है, ऐसे में किसान बाजारों से बोरे खरीदने को मजबूर हैं. वहीं दुकानदार भी किसानों की मजबूरी का फायदा उठाने से नहीं चूक रहे हैं. दुकानदारों ने बोरों को कीमत बढ़ा दी है. किसान बाजारों से 35 से लेकर 45 रुपए में बोरा खरीद रहे हैं, जबकि कृषि समितियों के द्वारा किसानों को प्रति बोरा महज 15 रुपये ही भुगतना किया जाएगा.

बलरामपुर : धान खरीदी केंद्र में बारदाना हुआ खत्म

समितियों में धान खरीदी घटकर हुई आधी

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कसडोल में बारदाना की कमी के चलते धान की आवक भी कम हो गई है. किसानों के पास खुद का बोरा नहीं होने से किसान समिति में धान बेचने नहीं आ रहे हैं. जिन किसानों के पास खुद का बोरा है, वहीं समिति में धान बेचने पहुंच रहे हैं. ऐसे में समिति में धान खरीदी घटकर आधी हो गई है. कसडोल प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में एक आंकड़े के अनुसार, प्रतिदिन 16 सौ क्विंटल धान की खरीदी होती थी जो घटकर अब महज 800 क्विंटल हो गई है.

बलौदाबाजार: कसडोल विकासखंड के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में पिछले 4 दिनों से बारदाने की कमी है. बारदाना नहीं होने के कारण किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने बारदाने की कमी को देखते हुए किसानों के ही बारदाने से धान खरीदी करने का आदेश समितियों को जारी किया है, लेकिन किसानों के पास जूट का बारदाना नहीं होने से किसान धान परेशान हो रहे हैं.

धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी से किसान परेशान

बाजारों में बारदाने की बढ़ी कीमत

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कसडोल में धान बेचने आये किसानों ने बताया कि समिति के द्वारा किसानों के बोरों पर ही धान की खरीदी की जा रही है. किसानों के पास जूट के बोरे उपलब्ध नहीं है, ऐसे में किसान बाजारों से बोरे खरीदने को मजबूर हैं. वहीं दुकानदार भी किसानों की मजबूरी का फायदा उठाने से नहीं चूक रहे हैं. दुकानदारों ने बोरों को कीमत बढ़ा दी है. किसान बाजारों से 35 से लेकर 45 रुपए में बोरा खरीद रहे हैं, जबकि कृषि समितियों के द्वारा किसानों को प्रति बोरा महज 15 रुपये ही भुगतना किया जाएगा.

बलरामपुर : धान खरीदी केंद्र में बारदाना हुआ खत्म

समितियों में धान खरीदी घटकर हुई आधी

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कसडोल में बारदाना की कमी के चलते धान की आवक भी कम हो गई है. किसानों के पास खुद का बोरा नहीं होने से किसान समिति में धान बेचने नहीं आ रहे हैं. जिन किसानों के पास खुद का बोरा है, वहीं समिति में धान बेचने पहुंच रहे हैं. ऐसे में समिति में धान खरीदी घटकर आधी हो गई है. कसडोल प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में एक आंकड़े के अनुसार, प्रतिदिन 16 सौ क्विंटल धान की खरीदी होती थी जो घटकर अब महज 800 क्विंटल हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.