ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : अपने पीछे कई सवाल छोड़ गया यज्ञ, अब परिवार लगा रहा न्याय की गुहार - बलौदाबाजार

आरक्षक यज्ञ साहू के मौत के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. परिवार न्यान की मांग कर रहा है. वहीं धटना पर एडिशनल एसपी जेआर ठाकुर ने कहा कि, 'इस मामले में निष्पक्ष जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी'.

आरक्षक यज्ञ साहू (मृतक)
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 12:24 AM IST

वीडियो.
बलौदाबाजार : फूट-फूटकर रोती बीवी और अपनी किस्मत को कोसती इस मां ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि बुढ़ापे में उसकी लाठी बनने वाला उसका जवान बेटा अचानक उन्हें यूं छोड़कर चला जाएगा. आरक्षक यज्ञ साहू ने भी परिवार के लिए कई सपने देखे थे, लेकिन वो उन्हें पूरा नहीं कर सका और उसकी जिंदगी में ऐसा कुछ हुआ कि परिवार से किया वादा तोड़ खुदकुशी कर ली.

यज्ञ के परिवार वाले बताते हैं कि 6 साल पहले जब उन्हें पता चला कि उनका बेटा अब पुलिस वाला बनकर देश की सेवा करेगा तो वो खुशी से फूले नहीं समाए और आज का एक दिन है जब वही परिवार यज्ञ की मौत पर आंसू बहाने के सिवाए कुछ नहीं कर पा रहा है.

यज्ञ साहू कर रहा थाछुट्टी मांग
दरअसल पवनी गांव के रहने वाले यज्ञ साहू की पोस्टिंग कुछ दिनों पहले ही गीत पुरी थाना में हुई थी. यत्री कुछ दिनों से छुट्टी मांग रहा था, लेकिन आला अधिकारियों ने उसे छुट्टी देने के बजाए फटकार लगा दी, जिसके बाद 23 मार्च को आरक्षक यज्ञ साहू खुद ने खुद को आग के हवाले कर दिया.

मौत के बाद पूरा गांव शोक में
यज्ञ को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. यज्ञ तो चला गया, लेकिन अपने पीछे कई सवाल भी छोड़ गया. यज्ञ साहू की मौत के बाद पूरा गांव शोक में डूबा है, वहीं यज्ञ का उसकी मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

दिल को झकझोर देने वाला नजारा
जब यज्ञ का शव श्मशान घाट में पहुंचा वहा एक ऐसा मंजर देखने को मिला जो दिल को झकझोर देने वाला था. एक ओर जहां पुलिस अधिकारियों ने यज्ञ को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया, वहीं दूसरी ओर श्मशान घाट में पहुंचे पिता ने एडिशनल एसपी के पैर छूकर निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की.

एसआई औरथाना प्रभारी मौत का जिम्मेदार
यज्ञ के परिजनों ने गिरौदपुरी थाने में पदस्थ एसआई अश्वनी पडवार और थाना प्रभारी राजेंद्र राजपूत को यज्ञ की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. यज्ञ साहू के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'इस घटना के जिम्मेदार दोनों अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त किया जाए ताकि ऐसा फिर किसी कर्मचारी के साथ न हो'. वहीं घटना पर एडिशनल एसपी जेआर ठाकुर ने कहा कि, 'इस मामले में निष्पक्ष जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी'.

वीडियो.
बलौदाबाजार : फूट-फूटकर रोती बीवी और अपनी किस्मत को कोसती इस मां ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि बुढ़ापे में उसकी लाठी बनने वाला उसका जवान बेटा अचानक उन्हें यूं छोड़कर चला जाएगा. आरक्षक यज्ञ साहू ने भी परिवार के लिए कई सपने देखे थे, लेकिन वो उन्हें पूरा नहीं कर सका और उसकी जिंदगी में ऐसा कुछ हुआ कि परिवार से किया वादा तोड़ खुदकुशी कर ली.

यज्ञ के परिवार वाले बताते हैं कि 6 साल पहले जब उन्हें पता चला कि उनका बेटा अब पुलिस वाला बनकर देश की सेवा करेगा तो वो खुशी से फूले नहीं समाए और आज का एक दिन है जब वही परिवार यज्ञ की मौत पर आंसू बहाने के सिवाए कुछ नहीं कर पा रहा है.

यज्ञ साहू कर रहा थाछुट्टी मांग
दरअसल पवनी गांव के रहने वाले यज्ञ साहू की पोस्टिंग कुछ दिनों पहले ही गीत पुरी थाना में हुई थी. यत्री कुछ दिनों से छुट्टी मांग रहा था, लेकिन आला अधिकारियों ने उसे छुट्टी देने के बजाए फटकार लगा दी, जिसके बाद 23 मार्च को आरक्षक यज्ञ साहू खुद ने खुद को आग के हवाले कर दिया.

मौत के बाद पूरा गांव शोक में
यज्ञ को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. यज्ञ तो चला गया, लेकिन अपने पीछे कई सवाल भी छोड़ गया. यज्ञ साहू की मौत के बाद पूरा गांव शोक में डूबा है, वहीं यज्ञ का उसकी मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

दिल को झकझोर देने वाला नजारा
जब यज्ञ का शव श्मशान घाट में पहुंचा वहा एक ऐसा मंजर देखने को मिला जो दिल को झकझोर देने वाला था. एक ओर जहां पुलिस अधिकारियों ने यज्ञ को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया, वहीं दूसरी ओर श्मशान घाट में पहुंचे पिता ने एडिशनल एसपी के पैर छूकर निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की.

एसआई औरथाना प्रभारी मौत का जिम्मेदार
यज्ञ के परिजनों ने गिरौदपुरी थाने में पदस्थ एसआई अश्वनी पडवार और थाना प्रभारी राजेंद्र राजपूत को यज्ञ की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. यज्ञ साहू के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'इस घटना के जिम्मेदार दोनों अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त किया जाए ताकि ऐसा फिर किसी कर्मचारी के साथ न हो'. वहीं घटना पर एडिशनल एसपी जेआर ठाकुर ने कहा कि, 'इस मामले में निष्पक्ष जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी'.

Intro:बीते 23 तारीख( मार्च)को पुलिस अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस थाने में ही अग्नि स्नान करने वाले आरक्षक यज्ञ साहू ने कल शाम 5:00 बजे रायपुर के निजी अस्पताल में अंतिम सासे ली।। आपको बता दें कि 23 तारीख को 70 प्रतिशत जल चुके आरक्षक का रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।। यज्ञ साहू की मौत के बाद पूरा गांव शोक में डूब गया और परिजन और ग्रामीण ने आरक्षक यज्ञ साहू को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।।

फूट-फूटकर रोती बीवी और अपनी किस्मत पर बिलखती बुजुर्ग मां यह गमगीन माहौल है बलौदा बाजार जिले के पवनी गांव का आज से 6 साल पहले जब यज्ञ साहू के घर वालों को यह पता चला था कि उनका बेटा अब पुलिस वाला बनकर देश की सेवा करेगा तो यज्ञ का पूरा परिवार खुशी से फूले नहीं समाया था जिस पुलिस विभाग में नौकरी लगने से यज्ञ का पूरा परिवार अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता था आज वही पूरा परिवार पुलिस विभाग को कोस रहा है दरअसल पवनी गांव के रहने वाले यज्ञ साहू की पोस्टिंग कुछ दिनों पहले ही गीत पुरी थाना में हुई थी और छुट्टी नहीं मिलने से तंग आकर यज्ञ साहू ने 23 मार्च को थाना परिसर में ही अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर लिया था।।

वही यज्ञ के परिजनो ने इस घटना का ज़िमेदार गिरौदपुरी थाना प्रभारी एसआई अश्वनी पडवार पर ओर गिधपुरी थाना प्रभारी राजेंद्र राजपूत पर आरोप लगाया है।।



Body: मा ने रोते रोते हाथ जोड़कर सरकार से कार्रवाही करने की मांग कहि।।

वही यज्ञ साहू के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा की इस घटना के जिम्मेदार दोनों अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त किया जाए ताकि ऐसी कोई घटना अन्य किसी कर्मचारी के साथ ना हो

पिता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पैर छूकर कारवाही की


जब यज्ञ का शव श्मशान घाट में पहुचा वहा एक ऐसा मंजर देखने को मिला जहां यज्ञ के पिता ने एडिशनल एसपी के पैर छूकर निष्पक्ष कार्यवाही करने की मांग की।।
एक और जहां पुलिस के अधिकारियों ने यज्ञ को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया वहीं दूसरी ओर न्याय के लिए परिजन ही पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से हाथ जोड़कर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग कर रहे हैं


इस घटना के बाद सरकार पर भी सवाल उठने लगे है।।


पुलिस विभाग में बढ़ते तनाव और असंतोष को देखते हुए हाल ही में छत्तीसगढ़ में संपन्न हुए चुनाव में कांग्रेस ने यह घोषणा की थी कि पुलिस वालों को हफ्ते में एक दिन छुट्टी दिया जाएगा लेकिन यज्ञ साहू की मौत ने छत्तीसगढ़ सरकार के ऊपर सवाल खड़े कर दिए हैं आखिरकार पुलिस वालों को हफ्ते में एक दिन छुट्टी मिलने की सिर्फ घोषणा मात्र थी??


Conclusion:वहीं घटना पर एडिशनल एसपी जेआर ठाकुर ने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी एवं कार्यवाही की जाएगी
इससे पूर्व भी जब आरक्षक ने अपने आप को आग लगा ली थी उस दौरान भी एडिशनल एसपी ने जांच के उपरांत कारवाही की बात कही थी अब देखना यह होगा कि इस ओर पुलिस विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है



बाईट - यज्ञ की पत्नी green sadi me

बाईट - यज्ञ की मां मा


बाईट - यज्ञ के दादा
बाईट
एडिशनल एसपी जे आर ठाकुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.