बलौदाबाजार: आबकारी मंत्री कवासी लखमा आज बलौदाबाजार दौरे पर रहेंगे. रात्रिकालीन टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में आबकारी मंत्री शामिल होंगे. जिले में पहली बार फ्लड लाइट नाईट टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पंडित चक्रपाणि स्कूल मैदान में किया गया है. जिसे देखने के लिए प्रतिदिन जिले भर से हजारों की संख्या में दर्शक आते हैं.
रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता स्व कमलेश गर्ग (अध्यक्ष, सरपंच संघ बलौदाबाजार) की स्मृति में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार शहरी एवं ग्रामीण की ओर से आयोजित की गई है. बता दें कमलेश गर्ग एक खेल प्रेमी भी थे. उनका खेल से काफी लगाव भी था. जिला कांग्रेस कमेटी ने उनकी श्रद्धांजलि के रूप में उनकी याद में इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया है. पिछले 20 दिनों से क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. जिसका समापन कल होगा.
उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए करेंगे हर जरूरी उपाय: मंत्री कवसी लखमा
मुख्य अतिथि होंगे कवासी लखमा
समापन कार्यक्रम में आबकारी मंत्री कवासी लखमा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. मंत्री कवासी अपने हाथों से फाइनल मैच जीतने वाले टीम को 1 लाख 11 हजार 111 रुपए की राशि भी सौंपेंगे.