ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: हाथियों के झुंड ने रोहासी में डाला डेरा, गांव में दहशत

बलौदा बाजार के रोहासी में 15 दिन से हाथियों का झुंड आया हुआ है, जिसके कारण गांव के लोगों को काफी परेशानी हो रही है, झुंड को भागने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

author img

By

Published : Nov 2, 2019, 3:13 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 6:13 PM IST

हाथी के झुंड ने डाला बलोदा बाजार में डेरा

बलौदा बाजार: बलौदा बाजार के रोहासी गांव में 15 दिनों से हाथियों का झुंड डेरा डाला हुआ है, जिसके चलते ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हाथी के झुंड ने डाला बलोदा बाजार में डेरा

वही गांव के लोगों ने एकत्र होकर हाथियों के झुंड को भगाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने मसाल, बाजा, टीपा और पटाखे के सहारे से हाथियों को भागने की कोशिश की. हाथी के झुंड ने किसानों की फसलों को भी बर्बाद कर दिया है. इसके चलते किसानो में आक्रोश है.

हाथी के झुंड को भागने में ग्रामीणों के साथ पलारी पुलिस भी मौजूद रहकर ग्रामीणों की मदद कर रही है. वहीं वन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही. बताया जा रहा है कि नदी में पानी होने के कारण हाथी नदी पार कर जंगल नहीं जा पा रहे हैं.

बलौदा बाजार: बलौदा बाजार के रोहासी गांव में 15 दिनों से हाथियों का झुंड डेरा डाला हुआ है, जिसके चलते ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हाथी के झुंड ने डाला बलोदा बाजार में डेरा

वही गांव के लोगों ने एकत्र होकर हाथियों के झुंड को भगाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने मसाल, बाजा, टीपा और पटाखे के सहारे से हाथियों को भागने की कोशिश की. हाथी के झुंड ने किसानों की फसलों को भी बर्बाद कर दिया है. इसके चलते किसानो में आक्रोश है.

हाथी के झुंड को भागने में ग्रामीणों के साथ पलारी पुलिस भी मौजूद रहकर ग्रामीणों की मदद कर रही है. वहीं वन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही. बताया जा रहा है कि नदी में पानी होने के कारण हाथी नदी पार कर जंगल नहीं जा पा रहे हैं.

Intro:बलोदा बाजार - हाथी को खदेड़ने पूरा गांव हुआ एकत्रित,, लगभग 15 दिनों से रोहासी गांव में डेरा डाले हुए हैं हाथी का झुंड,,, मसाल, बाजा, टिपा और फटाके के सहारे हाथी को खदेड़ने का किया जा रहा है प्रयास,, किसानों के फसलों को कर रहे हैं बर्बाद,,, किसानो मैं देखा जा रहा है भारी आक्रोश,,, ग्रामीणों के साथ पलारी पुलिस भी उपस्थित,, वन भाग की टीम भी मौके पर मौजूद,, आज गांव में काम बंद करके हाथी को भगाने का किया जा रहा है काम,,, नदी में पानी होने के कारण हाथी नदी पार कर जंगल नहीं जा पा रहे हैं ...


Body:बलोदा बाजार - हाथी को खदेड़ने पूरा गांव हुआ एकत्रित,, लगभग 15 दिनों से रोहासी गांव में डेरा डाले हुए हैं हाथी का झुंड,,, मसाल, बाजा, टिपा और फटाके के सहारे हाथी को खदेड़ने का किया जा रहा है प्रयास,, किसानों के फसलों को कर रहे हैं बर्बाद,,, किसानो मैं देखा जा रहा है भारी आक्रोश,,, ग्रामीणों के साथ पलारी पुलिस भी उपस्थित,, वन भाग की टीम भी मौके पर मौजूद,, आज गांव में काम बंद करके हाथी को भगाने का किया जा रहा है काम,,, नदी में पानी होने के कारण हाथी नदी पार कर जंगल नहीं जा पा रहे हैं ...


Conclusion:बाइट - के एल जायसवाल- डिप्टी रेंजर रोहासी
Last Updated : Nov 2, 2019, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.