बलौदाबाजार : खेत की देखरेख करने गए एक बुजुर्ग की नहर में डूबने से मौत हो गई. मृतक का नाम बेलीराम धीवर बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने शव को नहर से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की विवेचना कर रही है.
टुण्ड्रा निवासी बेलीराम धीवर मोहतरा खार में अपना खेत देखने गया था. खेत में पानी कम होने के कारण वह नहर के अंदर जाम नाली को बांस की लकड़ी से साफ करने लगा.
अचानक फिसला पैर और...
सफाई के दौरान अचानक पैर फिसलने से बेलीराम नहर में गिर गया और पानी के तेज बहाव में बह गया. तेज बहाव में बहते-बहते लगभग 5 से 8 सौ मीटर दूर बने स्टाप गेट में जाकर फंस गया.
पढ़ें :बलौदाबाजार: बेटे ने युवती से किया दुष्कर्म, मां ने बनाया वीडियो फिर करने लगे ब्लैकमेल
15 दिन के अंदर चौथी घटना
बेलीराम जब समय पर घर नहीं पहुंचा तो, घबराए घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. परिवार वालों ने मृतक का जूता नहर के पास देखा और आस-पास तलाशी की. मृतक की लाश नहर के गेट में फंसी हुई मिली. बता दें कि जिले में यह 15 दिन के भीतर चौथी घटना है.