बलौदाबाजार: जिले में आज लॉकडाउन का तीसरा दिन है. इसके बावजूद यहां कोरोना पर काबू नहीं पाया जा सका है. दिनोंदिन यहां के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. सोमवार को जिले में 801 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और एक शख्स की मौत हुई है. वहीं कुल केस अब तक 15,093 पर पहुंच गया है. जिनमें से 10,942 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल यहां एक्टिव केस 3,979 है. मौत का टोटल आंकड़ा 172 पर पहुंच गया है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू, मेकाहारा में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल
CMHO ने बताया कि जिले में आज के नए कोरोना मरीजों को मिलाकर कुल पॉजिटिव की संख्या 15 हजार 093 हो गई है. जिले में अब तक कुल 172 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसके चलते राज्य में आधे से ज्यादा जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. बलौदाबाजार जिले में भी 11 अप्रैल से टोटल लॉकडाउन किया गया है.
कोरोना महाविस्फोट: एक ही दिन में 107 लोगों की मौत
फिलहाल जिले में एक्टिव केस 3,979 हैं. इन मरीजों का इलाज कोविड सेंटर या फिर होम आइसोलेशन में किया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. सोमवार को 107 लोगों की मौत हुई है और 13,576 नए मरीज मिले हैं. सोमवार को एक्टिव केस की संख्या 98,856 पहुंच गई है.
राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस
- रायपुर-24107
- दुर्ग-17878
- राजनांदगांव-9765
- बिलासपुर-5576
- महासमुंद-4181
प्रदेश में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या-
तारीख | नए मरीज |
2 अप्रैल | 4174 |
3 अप्रैल | 5818 |
4 अप्रैल | 5250 |
5 अप्रैल | 7302 |
6 अप्रैल | 9921 |
7 अप्रैल | 10310 |
8 अप्रैल | 10652 |
9 अप्रैल | 11447 |
10 अप्रैल | 14,098 |
11 अप्रैल | 10521 |
12 अप्रैल | 13576 |