ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : जला डाले सरकारी रिकॉर्ड, उधर BEO को जानकारी ही नहीं - शिक्षाधिकारी

बिलाईगढ़ में शिक्षक और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष की ओर से सरकारी रिकॉर्डों को जलाने का मामला सामने आया है.

सरकारी रिकॉर्ड
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 10:53 PM IST

बलौदाबाजार : बिलाईगढ़ में शिक्षक और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष की ओर से शासकीय रिकॉर्डों को जलाने का मामला सामने आया है.
बीते दिनों बीईओ ऑफिस से लगे पूर्व माध्यमिक शाला टिकरिपारा के बने अतिरिक्त भवन के पीछे शासकीय पुस्तकों, शासकीय रिकॉर्डों और अन्य रिकॉर्डों को जला दिया गया. शिक्षक और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने मिलकर कक्षा 5वीं, 6वीं और कई अन्य कक्षाओं के पाठ्य पुस्तकों के साथ ही शासकीय रिकॉर्डों को जलाकर नष्ट कर दिया.

जला डाले सरकारी रिकॉर्ड

बीईओ को थी जानकारी : शिक्षक
मामले में शिक्षकों ने कहा कि अतिरिक्त भवन में पड़े पुराने सामानों के सड़ने से वहां सर्प और बिच्छू जैसे जहरीले जंतुओं के निकलने पर बच्चों के साथ कोई अनहोनी न हो, इसलिए सामानों को आग में जलाकर नष्ट कर दिया गया, जिसकी लिखित जानकारी बीईओ को दी गई थी.

जलाने की जानकारी नहीं : बीईओ
वहीं ब्लॉक शिक्षाधिकारी पीके शर्मा का कहना है कि केवल पुराने पड़े सामानों व रद्दियों को वहां से हटाकर किसी दूसरे स्थान में शिफ्ट करने को कहा गया था. जलाने की जानकारी नहीं दी गई थी.

विभाग बना लापरवाह
छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा के स्तर को सुधार करने के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है. योजनाओं दवा्रा शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को मुफ्त और अच्छी शिक्षा, अच्छी गणवेश के साथ-साथ निःशुल्क किताबों की वयवस्था करवा रही हैं, लेकिन इन योजनाओं को धब्बा लगाने में उनके ही विभाग के लापरवाह शिक्षक व जिम्मेदार अधिकारी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

घटना जांच का विषय : चंद्रदेव राय
घटना की जानकारी पर विधायक चंद्रदेवराय ने इसे जांच का विषय माना है.

बलौदाबाजार : बिलाईगढ़ में शिक्षक और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष की ओर से शासकीय रिकॉर्डों को जलाने का मामला सामने आया है.
बीते दिनों बीईओ ऑफिस से लगे पूर्व माध्यमिक शाला टिकरिपारा के बने अतिरिक्त भवन के पीछे शासकीय पुस्तकों, शासकीय रिकॉर्डों और अन्य रिकॉर्डों को जला दिया गया. शिक्षक और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने मिलकर कक्षा 5वीं, 6वीं और कई अन्य कक्षाओं के पाठ्य पुस्तकों के साथ ही शासकीय रिकॉर्डों को जलाकर नष्ट कर दिया.

जला डाले सरकारी रिकॉर्ड

बीईओ को थी जानकारी : शिक्षक
मामले में शिक्षकों ने कहा कि अतिरिक्त भवन में पड़े पुराने सामानों के सड़ने से वहां सर्प और बिच्छू जैसे जहरीले जंतुओं के निकलने पर बच्चों के साथ कोई अनहोनी न हो, इसलिए सामानों को आग में जलाकर नष्ट कर दिया गया, जिसकी लिखित जानकारी बीईओ को दी गई थी.

जलाने की जानकारी नहीं : बीईओ
वहीं ब्लॉक शिक्षाधिकारी पीके शर्मा का कहना है कि केवल पुराने पड़े सामानों व रद्दियों को वहां से हटाकर किसी दूसरे स्थान में शिफ्ट करने को कहा गया था. जलाने की जानकारी नहीं दी गई थी.

विभाग बना लापरवाह
छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा के स्तर को सुधार करने के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है. योजनाओं दवा्रा शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को मुफ्त और अच्छी शिक्षा, अच्छी गणवेश के साथ-साथ निःशुल्क किताबों की वयवस्था करवा रही हैं, लेकिन इन योजनाओं को धब्बा लगाने में उनके ही विभाग के लापरवाह शिक्षक व जिम्मेदार अधिकारी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

घटना जांच का विषय : चंद्रदेव राय
घटना की जानकारी पर विधायक चंद्रदेवराय ने इसे जांच का विषय माना है.

Intro:एंकर - छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा के स्तर को सुधार करने के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है,,तांकि शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब तपके के बच्चों को अच्छी शिक्षा,अच्छी गणवेश और पढ़ने लिखने पाठ्यपुस्तक निःशुल्क मिल सके।। लेकिन इन योजनाओं को पलीता लगाने में उनके ही विभाग के लापरवाह शिक्षकों व जिम्मेदार अधिकारी ही कोई कसर नही छोड़ रहे

Body:ताजा मामला बलौदाबाजार जले के अंतर्गत बिलाईगढ़ की है ,, जहाँ शासकीय अवकास यानी रविवार के दिन बी ई ओ ऑफिस से लगे करीब 200 मीटर की दूरी में स्थित पूर्व माध्यमिक शाला टिकरिपारा के बने अतिरिक्त भवन के पीछे शासकीय पुस्तकों के साथ शासकीय रिकॉर्डों की जानकारियों सहित और अन्य रिकॉर्डों को आग के हवाले कर दिया
जहाँ एक शिक्षक और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वारा कक्षा 5वी ,6वी व और कई पाठ्य पुस्तको के साथ शासकीय रिकॉर्डों की जानकारियों को आग में जलाकर नष्ट कर दिया गया , इधर मीडिया को जानकारी मिलते ही मौके पर मीडिया की टीम पहुँचकर जला रहे पूरी वारदात को कैमरे में कैद कर लिया,,कवरेज के दौरान वहाँ उपस्थित शिक्षक और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष से इस पूरी वारदात की जानकारी ली गई,, दोनो ने इसकी जानकारी बच्चों के लिए बैठने की कमी होने की जानकारी के साथ अतिरिक्त भवन में पड़े पुराने सामानों के सड़ने से वहाँ सर्प और बिच्छू जैसे जहरीले जंतुओं के निकलने व वहाँ बच्चों के साथ कोई अनहोनी न हों कि हवाले देकर बी ई ओ को एक लिखित शिकायत कर संज्ञान में डाल नष्ट करने की जानकारी दी गई ,,जबकि ब्लॉक शिक्षाधिकारी पी के शर्मा द्वारा केवल पूर्व से पड़े सामानों व रद्दियों को वहाँ से हटाकर किसी दूसरे स्थान में शिफ्ट करने कहा गया था ,, लेकिन शिक्षकों ने आग के हवाले कर दिया ,,इतना ही नही इस स्कूल में बच्चो को निशुल्क दिए जाने वाले गणवेश रद्दी के हालात में भी भारी संख्या में पाए गए है ,,आपको बता दे कि पिछले साल इसी बिलाईगढ़ में शासकीय गणवेश में बदस्तूर भ्रटाचार किया गया था साथ,,जिसके लिए वर्तमान विधायक ने विधान सभा में प्रश्नकाल में भी इस मुद्दे पर सवाल खड़े किए थे


आपको बता दें जलाकर नष्ट कर रहे सामानों में पुस्तकों के साथ शासकीय रिकॉर्डों को जलते पाया गया है,,इन जलाए जा रहे शासकीय रिकॉर्डों में गणवेश वितरण करने की रिकॉर्ड,निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सिंटों पर प्रवेश बच्चों की सूची की रिकॉर्ड, तथा शिक्षक कर्मचारी की जानकारी की रिकॉर्ड और इनके अलावा और कई अन्य रिकॉर्डों की जानकारी व सूचियों को आग को हवाले कर दिया गया

इस तरह के रिकॉर्ड जलाए जाने से और कई नए रिकॉर्ड को जलाए जाने की आशंका भी जताई जा रही है,, जो एक जाँच का विषय है और निश्चित रूप से जाँच करने पर और कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है।।

Conclusion:गौरतलब विगत वर्ष में भी गणवेश को हेरा-फेरी कर बेचने की उद्देश्य से पिकप वाहन में भरकर ले जाते गणवेश को पहले भी दो बार पिकप के साथ गणवेश जप्त किया गया था जिस पर भी कोई ठोस कार्यवाही नही की गई हैं ,, जिसका मुद्दा शिक्षक से बने विधायक ने बखूबी उठाया था, मुद्दा उठने के बाद गणवेश में घोटाला करने वाले दोषियों पर जाँच कर कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया था,,वही इस पूरे मामले पर बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ने जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है ,,वही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का माने तो उनको इस प्रकार की कोई भी जानकारी शाला प्रबंधन के द्वारा और ही स्कूल के शिक्षकों के द्वारा दी गयी है

अब देखना होगा कि इस मामले में कब तक जांच हो पाती है और दोषियों पर क्या कार्यवाही हो पाती है ।।।।।।एक बड़ा सवाल है

बाईट 01 - शिक्षक

बाईट 02 - पीके शर्मा - बीईओ बिलाईगढ़

बाईट 03 - चंद्रदेव राय - विधायक

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.