बलौदा बाजार: भाटापारा में जैन समाज के लोगों ने बड़े धूमधाम से पर्युषण महापर्व मनाया. पर्युषण महापर्व जैन समाज का आध्यात्मिक पर्व है. जिसे पूरे 10 दिनों तक विशेष पूजा-पाठ कर मनाया जाता है.
पर्युषण महापर्व के आखिरी दिन भाटापार में 1008 भगवान आदिनाथ नवग्रह पंचवालयती दिगंबर जैन मंदिर में बड़े ही उत्साह पूर्वक संपंन हुआ. इस पर्व का इंतजार लोग पूरे साल करते हैं.
पढ़ें - अंतागढ़ टेपकांड : मंतूराम वॉयस सैंपल देने को तैयार, कोर्ट से वापस लिया आवेदन
पर्युषण महापर्व के दौरान ऐसा करते हैं जैन समाज के लोग
- इन 10 दिन जैन मंदिरों की रौनक देखते ही बनती है.
- जैन समाज का यह पर्व क्षमा मांगने का पर्व होता है.
- पूरे साल जो भी गलतियां हो जाती है, उसके लिए क्षमा याचना की जाती है.
- 10 दिनों तक जैन समाज में बड़ों से लेकर बच्चों तक भगवान की भक्ति में लीन रहते हैं.
- पर्युषण महापर्व में हर दिन मंदिरों में संगीतमय आरती की जाती है.
- इस दौरान महिला-पुरूष 10 दिनों तक व्रत रखते हैं.
- पर्व के आखिरी दिन उत्तम क्षमा बोल कर बड़ों से माफी मांगी जाती है.