ETV Bharat / state

बलौदा बाजार में धूमधाम से मनाया गया पर्युषण महापर्व - बलौदा बाजार न्यूज

जैन समाज का महापर्व पर्युषण पर्व बलौदा बाजार में धूमधाम से मनाया गया.

पर्युषण पर्व
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 11:41 PM IST

Updated : Sep 12, 2019, 11:51 PM IST

बलौदा बाजार: भाटापारा में जैन समाज के लोगों ने बड़े धूमधाम से पर्युषण महापर्व मनाया. पर्युषण महापर्व जैन समाज का आध्यात्मिक पर्व है. जिसे पूरे 10 दिनों तक विशेष पूजा-पाठ कर मनाया जाता है.

बलौदा बाजार में धूमधाम से मनाया गया पर्युषण महापर्व

पर्युषण महापर्व के आखिरी दिन भाटापार में 1008 भगवान आदिनाथ नवग्रह पंचवालयती दिगंबर जैन मंदिर में बड़े ही उत्साह पूर्वक संपंन हुआ. इस पर्व का इंतजार लोग पूरे साल करते हैं.

पढ़ें - अंतागढ़ टेपकांड : मंतूराम वॉयस सैंपल देने को तैयार, कोर्ट से वापस लिया आवेदन

पर्युषण महापर्व के दौरान ऐसा करते हैं जैन समाज के लोग

  • इन 10 दिन जैन मंदिरों की रौनक देखते ही बनती है.
  • जैन समाज का यह पर्व क्षमा मांगने का पर्व होता है.
  • पूरे साल जो भी गलतियां हो जाती है, उसके लिए क्षमा याचना की जाती है.
  • 10 दिनों तक जैन समाज में बड़ों से लेकर बच्चों तक भगवान की भक्ति में लीन रहते हैं.
  • पर्युषण महापर्व में हर दिन मंदिरों में संगीतमय आरती की जाती है.
  • इस दौरान महिला-पुरूष 10 दिनों तक व्रत रखते हैं.
  • पर्व के आखिरी दिन उत्तम क्षमा बोल कर बड़ों से माफी मांगी जाती है.

बलौदा बाजार: भाटापारा में जैन समाज के लोगों ने बड़े धूमधाम से पर्युषण महापर्व मनाया. पर्युषण महापर्व जैन समाज का आध्यात्मिक पर्व है. जिसे पूरे 10 दिनों तक विशेष पूजा-पाठ कर मनाया जाता है.

बलौदा बाजार में धूमधाम से मनाया गया पर्युषण महापर्व

पर्युषण महापर्व के आखिरी दिन भाटापार में 1008 भगवान आदिनाथ नवग्रह पंचवालयती दिगंबर जैन मंदिर में बड़े ही उत्साह पूर्वक संपंन हुआ. इस पर्व का इंतजार लोग पूरे साल करते हैं.

पढ़ें - अंतागढ़ टेपकांड : मंतूराम वॉयस सैंपल देने को तैयार, कोर्ट से वापस लिया आवेदन

पर्युषण महापर्व के दौरान ऐसा करते हैं जैन समाज के लोग

  • इन 10 दिन जैन मंदिरों की रौनक देखते ही बनती है.
  • जैन समाज का यह पर्व क्षमा मांगने का पर्व होता है.
  • पूरे साल जो भी गलतियां हो जाती है, उसके लिए क्षमा याचना की जाती है.
  • 10 दिनों तक जैन समाज में बड़ों से लेकर बच्चों तक भगवान की भक्ति में लीन रहते हैं.
  • पर्युषण महापर्व में हर दिन मंदिरों में संगीतमय आरती की जाती है.
  • इस दौरान महिला-पुरूष 10 दिनों तक व्रत रखते हैं.
  • पर्व के आखिरी दिन उत्तम क्षमा बोल कर बड़ों से माफी मांगी जाती है.
Intro:भाटापारा - भाटापारा के आदिनाथ नवग्रह पंचवालयती दिगम्बर जैन मंदिर मे मनाया गया दसलक्षणा महापर्व , पर्युषण पर्व मे मनाया जाता है ये पर्व जिसमे जैन समाज के पुरूषो के साथ महिलाए भी पुरी सहभागीता निभाती है, दस दिनो तक प्रत्येक दिवस अलग अलग धर्म लक्षणो के अनुसार होते है कार्यक्रम
Body:
भाटापारा - भाटापारा मे 1008 भगवान आदिनाथ नवग्रह पंचवालयती दिगम्बर जैन मंदिर मे दसलक्षण महापर्व धुमधाम से मनाया जाता है,ये महापर्व पयुर्षण पर्व के अवसर पर मनाया जाता है,जिसमे भगवान महावीर स्वामी की पुर्जा अर्चना अभिषेक एवं ताजपोशी होती है एवं भजन गाकर सभी झुमते है , जिसमे पुरूषो के साथ महिलाए भी बढ़चढ कर हिस्सा लेती है , महिलाए दस दिनो तक उपवास रहती है , दस दिनो तक दस धर्म लक्ष्णो के अनुसार दिवसो को महत्व दिया जाता है और दिवसो के अनुरूप कार्यक्रम होते है नवग्रह पंचवालयती दिगम्बर जैन मंदिर की स्थापना प्रकाश मोदी एवं परिवार ने की जिसमे सभी जैन समाज के लोग कार्यक्रम मे शामिल हो , महावीर स्वामी की भव्यता से पुर्जा अर्चना एवं कार्यक्रम करवाते है। ये महापर्व वर्ष मे एक बार आता है जिसका बेसब्री से जैन समाज इंतजार करता है। भगवान महावीर स्वामी के इस पर्व की जैन समाज मे एक बहुत बड़ा महत्व रखता है।

बाइट - प्रकाश मोदी , अध्यक्ष मंदिर प्रबंधन
बाइट - नेहा मोदी , महिला जैन समाज Conclusion:n
Last Updated : Sep 12, 2019, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.