बलौदाबाजार : सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा घुरवा अऊ बाड़ी के तहत गोठानों में गोबर से जैविक खाद बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसी कड़ी में जिला पंचायत बलौदाबाजार 'आह्वान' योजना शुरु करने करने जा रही है. जिसके तहत ‘गोबर एकत्रिकरण आह्वान प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जाएगा.
इस योजना का शुभारंभ 18 दिसंबर यानी कल से गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर किया जाएगा. जिसमें ठोस अपशिष्ट के उचित निपटान के लिए जिले में स्वीकृत 92 गौठानों में जन समुदाय के सहयोग से गोबर एकत्रीत करने की प्रतियोगिता प्रति सप्ताह कराया जाना है.
इतना गोबर गौठान में लाना होगा
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को कम से कम 10 किलोग्राम गोबर इकट्ठा कर गौठान में लाना होगा. सबसे ज्यादा गोबर लाने वाले प्रतिभागी को प्रति सप्ताह 100 रूपए स्वच्छ भारत मिशन से ग्रामीण को दिया जाएगा.
पढ़ें : बघेल ने लोगों का जताया आभार, बोले- अभी बहुत काम करना बाकी
ये करेंगे आकलन
प्रतिभागियों से एकत्रित गोबर का आकलन गौठान समिति, ग्राम पंचायत पदाधिकारी, महिला स्व-सहायता समुह करेंगे. एकत्रित गोबर का उपयोग स्वच्छाग्राही महिला समूह की ओर से खाद निर्माण और सामाग्री निर्माण में किया जाएगा.
पढ़ें :सरकारनामाः एक साल में भूपेश सरकार के कितने वादे पूरे, कितने रहे अधूरे
योजना का उददेश्य
इस योजना का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य की रक्षा करना और उनके जीवन स्तर को उन्नत बनाना है. किसानों और ग्रामीणों के लिए अतिरिक्त आय का निर्माण करना, साथ ही इसके माध्यम से पर्यावरण प्रदूषण को कम करना, ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ रखना, ठोस और तरल अपशिष्ट के पुनःचक्रण और पुनः प्रयोग को प्रोत्साहित करना भी इस योजना का उद्देश्य है.