बलौदा-बाजार: धोबी तालाब के सूखते ही शहर में पानी के लिए हड़कंप मच गया है. तालाब सूखने के कारण पूरे शहर के जलस्तर में काफी गिरावट आई है. जलस्तर गिरने के बाद इलाके में अब तालाब गहरीकरण की मांग उठने लगी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को लोगों ने 20 एकड़ में फैले धोबी तालाब में खड़े होकर तालाब गहरीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
पानी का गहराया संकट
गर्मी की तपिश के साथ इलाके में पानी का संकट गहरा गया है. धोबी तालाब भी सूख गया है, इससे इलाके में पानी की समस्या बढ़ गई है. धोबी तालाब इलाके में वाटर रिजार्च करने का मुख्य स्रोत बताया जाता है, जिसके कारण तालाब सूखने से पानी की समस्या ज्यादा बढ़ गई है. इसके लिए वार्ड के लोगों ने धोबी तालाब के गहरीकरण की मांग की.
नहर से नहीं छोड़ा गया पर्याप्त पानी
लोगों का आरोप है कि तालाब को भरने के लिए नहर से पानी छोड़ा गया था, लेकिन तालाब में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं डाला गया. जिसकी वजह से तालाब का पानी सूख गया है और लोगों के घरों का भी बोरवेल सूख चुका है. इससे इलाके में हाहाकार मचा है.
स्वीकृत राशि भी हो गई वापस
लोगों ने बताया कि तालाब गहरीकरण की मांग लंबे समय से चली आ रही है, जिसके चलते पहले भी गहरीकरण के लिए करीब 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई थी, लेकिन पार्षद और नगर पालिका अधिकारियों के द्वारा उस राशि का उपयोग नहीं करने के कारण पैसे वापस हो गए.