बलौदाबाजार: जिला परिवहन कार्यालय ने कोरोना वायरस के कारण ड्राइविंग लाइसेंस बनाने सम्बंधित टेस्ट और बायोमेट्रिक करने का नया समय निर्धारित किया है. अब परमानेंट ड्रायविंग लायसेंस बनाने के लिए सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और लर्निंग लाइसेंस के लिए दोहपर 12 से 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. इस दौरान लोगों का टेस्ट और बायोमेट्रिक निशान लेने का प्रोसेस पूरा किया जाएगा.
नए नियम के अनुसार लोगों को परमानेंट या लर्निंग ड्रायविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके बाद उन्हें स्लॉट दिया जाएगा. लोगों को मिले हुए स्लॉट वाले दिन ही कार्यालय आना होगा.
पढ़ें:-बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ के लुकापारा गांव में मिले 3 नए कोरोना मरीज
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आने वाले लोगों को कोरोना से बचाव सम्बंधित सभी नियम जैसे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करना है. इन नियमों का पालन नहीं करने पर आवेदकों के आवेदन को खारिज भी किया जा सकता है.
पढ़ें:-रायपुर में पुलिसकर्मी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, थाना क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील
बता दें जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए , जिला प्रशासन की ओर से सतर्कता बरती जा रही है, जिससे संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सके. छत्तीसगढ़ में अब तक 900 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज पाए चुके हैं. वहीं बलौदाबाजार जिले में अब तक 83 संक्रमित सामने आए हैं, जिनमें से 7 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं.