ETV Bharat / state

भाटापारा: गौठान समिति में सदस्यों की सूची में गड़बड़ी का आरोप - गौठान समिति सदस्यों की सूची

गोधन न्याय योजना के तहत गौठान समिति के सदस्यों की नियुक्ति में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने सूची में हेरफेर करने का आरोप लगाया है. वहीं क्षेत्रीय विधायक ने भी इस मामले को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है.

Disorder in list of Gauthan samiti
गौठान समिति सदस्यों की सूची में गड़बड़ी
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 11:01 PM IST

बलौदाबाजार/भाटापारा: गोधन न्याय योजना के तहत ग्राम पंचायतों में गौठान समिति बनाकर गोबर खरीदी और वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने की योजना है. जिसके तहत समिति में 4 पदेन सदस्य और 9 सदस्यों की नियुक्ति की जानी थी, लेकिन ग्राम पंचायतों में इस नियुक्ति को लेकर नराजगी है. इसे लेकर ग्रामीणों का कहना है कि गौठान समिति के लिए 1:4 के अनुपात में 36 लोगों के नाम ग्राम सभा में अनुमोदित करा कर मंगाए गए थे. जिनमें 9 लोगों को चुना जाना था, लेकिन जिन नामों का अनुमोदन किया गया था उनको बदल कर अन्य लोगों का नाम भेजा गया है.

गौठान समिति गड़बड़!

ग्रामीणों का कहना है कि दूसरे नामों की सूची आना कहीं न कहीं राजनीति से प्रेरित है और अपने लोगों को जगह दी गई है. जो कि बिल्कुल गलत है. ग्रामीणों ने इस मामले में जांच की मांग की है.

बेमेतरा: कलेक्टर और डॉ. एम गीता ने गौठानों का किया निरीक्षण

विधायक ने साधा निशाना

भाटापारा विधायक और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाया है कि 'शासन ने गोधन योजना की शुरुआत ही गलत नियत से की है. हमारे जिले में ग्राम सभा में अनुमोदित सूची के नाम को बदला गया है. यह समिति शासकीय समिति न होकर कांग्रेस की समिति हो गई है. कांग्रेस की मंशा लोगों को फायदा पहुंचाना नहीं है कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है.'

ग्रामीणों में नाराजगी

टिकुलिया गांव के पंच उपसरपंच देवप्रसाद वर्मा ने बताया कि पहले जिन लोगों का नाम अनुमोदित किया गया था, जिनका गौठान समिति में नाम दिया गया था उनका नाम सूची में नहीं है. उनकी जगह किसी और का ही नाम आया है. वहीं टिकुलिय के लोगों ने बताया कि समिति के लिए ऐसे नाम चुने गए हैं, जिनका इस काम से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है.

बलौदाबाजार/भाटापारा: गोधन न्याय योजना के तहत ग्राम पंचायतों में गौठान समिति बनाकर गोबर खरीदी और वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने की योजना है. जिसके तहत समिति में 4 पदेन सदस्य और 9 सदस्यों की नियुक्ति की जानी थी, लेकिन ग्राम पंचायतों में इस नियुक्ति को लेकर नराजगी है. इसे लेकर ग्रामीणों का कहना है कि गौठान समिति के लिए 1:4 के अनुपात में 36 लोगों के नाम ग्राम सभा में अनुमोदित करा कर मंगाए गए थे. जिनमें 9 लोगों को चुना जाना था, लेकिन जिन नामों का अनुमोदन किया गया था उनको बदल कर अन्य लोगों का नाम भेजा गया है.

गौठान समिति गड़बड़!

ग्रामीणों का कहना है कि दूसरे नामों की सूची आना कहीं न कहीं राजनीति से प्रेरित है और अपने लोगों को जगह दी गई है. जो कि बिल्कुल गलत है. ग्रामीणों ने इस मामले में जांच की मांग की है.

बेमेतरा: कलेक्टर और डॉ. एम गीता ने गौठानों का किया निरीक्षण

विधायक ने साधा निशाना

भाटापारा विधायक और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाया है कि 'शासन ने गोधन योजना की शुरुआत ही गलत नियत से की है. हमारे जिले में ग्राम सभा में अनुमोदित सूची के नाम को बदला गया है. यह समिति शासकीय समिति न होकर कांग्रेस की समिति हो गई है. कांग्रेस की मंशा लोगों को फायदा पहुंचाना नहीं है कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है.'

ग्रामीणों में नाराजगी

टिकुलिया गांव के पंच उपसरपंच देवप्रसाद वर्मा ने बताया कि पहले जिन लोगों का नाम अनुमोदित किया गया था, जिनका गौठान समिति में नाम दिया गया था उनका नाम सूची में नहीं है. उनकी जगह किसी और का ही नाम आया है. वहीं टिकुलिय के लोगों ने बताया कि समिति के लिए ऐसे नाम चुने गए हैं, जिनका इस काम से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है.

Last Updated : Jul 27, 2020, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.