बलौदा बाजार: बिलाईगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर में चारो ओर गंदगी पसरी है. जिससे मानसून में अन्य बीमारियों के फैलने का खतरा बना है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों का कहना है कि सरपंंच-सचिव सेंटर की साफ-सफाई नहीं करा रहा है, जिससे पूरे सेंटर में गंदगी पसरी है और बदबू आते रहती है.
मामला बिलाईगढ़ ब्लॉक के जोरा ग्राम पंचायत का है. जहां सरपंच-सचिव की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जोरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां दूसरे प्रदेशों से आये प्रवासियों को रखा गया है. स्कूल के अंदर बाउंड्री तो है, लेकिन देख-रेख के अभाव में मवेशी क्वॉरेंटाइन सेंटर के अंदर घुस रहे हैं. जिससे सेंटर में गंदगी फैल रही है. क्वॉरेंटाइन सेंटर की जिम्मेदारी गांव के सरपंच-सचिव को दी गई है, लेकिन वे लोग भी इसकी साफ-सफाई नहीं करा रहे हैं.
पढ़ें- होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे प्रवासी मजदूर ने लगाई फांसी, आत्महत्या के कारण तलाश रही पुलिस
तहसीलदार ने सेंटर को कराया साफ
हालांकि, इसी बीच बिलाईगढ़ तहसीलदार अमित श्रीवास्त इन क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने जोरा जा रहे थे. जिसकी जानकारी सरपंच-सचिव को लग गई, इसके बाद तहसीलदार के पहुंचने से पहले ही जेसीबी से जानवरों के गोबर की साफई कराई गई. बाद में जब तहसीलदार क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे तो उन्होंने बाउंड्री बनाकर क्वॉरेंटाइन सेंटर को घेरने के निर्देश दिए हैं.