बलौदाबाजार : कसडोल नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 के निर्दलीय पार्षद संदीप मिश्रा पर उनके ही वार्ड के सुभाष राव ने जानलेवा हमला कर दिया. सुभाष राव ने अपने दो नाबालिक बेटों और एक अन्य साथी के साथ मिलकर शराब की बोतल से पार्षद के सिर पर वार कर दिया. हमले में पार्षद बुरी तरह घायल है.
घटना के बाद घायल पार्षद संदीप मिश्रा को कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया जहां से उन्हें बलौदाबाजार जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद पार्षद के भतीजे ने आरोपियों के खिलाफ कसडोल थाने में FIR दर्ज कराई. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.
सुभाष राव के बेटों के नाबालिग होने के चलते गिरफ्तारी नहीं हो सकी हैं. एक अन्य आरोपी घटना के बाद से फरार हैं.
समर्थकों ने की तोड़फोड़
वहीं संदीप मिश्रा के इलाज के दौरान गुस्साए समर्थकों ने कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ की. साथ ही मरीजों के सुरक्षा में लगे CCTV कैमरे को भी तोड़कर ले गए. मामले में डॉक्टर चौहान और बीएमओ पैकरा ने दोषियों के खिलाफ थाने में शिकायत की बात कही है.