बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ की पूर्व बीजेपी सरकार ने 1 करोड़ 5 लाख रुपए की लागत से यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया था, लेकिन यात्री प्रतीक्षालय जिम्मेदारों की लापरवाही और कोताही के कारण खंडहर में तब्दील हो गया है. वहीं बीजेपी-कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर अपनी-अपनी सरकार की गाथा सुना रहे हैं.
दरअसल, भटगांव नगर पंचायत में 2009-10 में 1 करोड़ 5 लाख रुपए की लागत से यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण कराया था, लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यात्री प्रतिक्षालय आजतक नहीं बन सका. स्थानीय लोगों का कहना है कि 12 साल बाद भी प्रतिक्षालय का निर्माण पूरा नहीं हो सका. ऐसे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
3 महीने से बेटे को इंसाफ दिलाने भटक रहा परिवार, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
बीजेपी-कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर हमलावर
कांग्रेस के युवा नेता मनोज टंडन ने कहा कि 15 साल भाजपा के विधायक और सत्ता में सरकार होने के बावजूद यात्री प्रतिक्षालय का संचालन नहीं हो सका. वहीं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव साहू ने कहा कि ये सारी जो विकास के कार्य हुए हैं, वो भाजपा के सरकार की देन है. कुछ कारण वश ये यात्री प्रतिक्षालय शुरू नहीं हो पाया. अब कांग्रेस की सरकार है विधायक हैं तो यात्री प्रतिक्षालय को चालू कराएं.
भाटापारा में धान की फसल बर्बाद, कृषि विभाग पर खराब बीज देने का आरोप
भ्रष्टाचार के कारण करोड़ों रुपये पानी में बह गए
भटगांव में ऐसे कई निर्माण कराए गए हैं, जो जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए. 15 साल बीजेपी की सरकार सत्ता में रही. साथ ही पांच साल तक सनम जांगड़े भाजपा के विधायक रहे, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण करोड़ों रुपये पानी में बह गए.
नगरवासियों को नई सरकार से उम्मीद
नगरवासियों का कहना है कि पिछली सरकार ने कराड़ों रुपए पानी में बहा दी. इससे नगरवासियों को प्रतिक्षालय नसीब नहीं हुआ. अब 15 साल वनवास काटकर सत्ता में आई सरकार से उम्मीद है. वहीं नगर पंचायत भटगांव के CMO ने जानकारी देने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अभी मैं बाहर हूं. इस संबध में कार्यलय में जाकर जानकारी दे पाऊंगा.