ETV Bharat / state

नाराज हुए कलेक्टर साहब, 7 कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश - बलौदाबाजार

बलौदाबाजार कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने जिले की तीन सोसायटी में धान खरीदी के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान सोसायटी में अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने धान खरीदी की तैयारियों का लिया जायजा
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 12:42 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 1:16 PM IST

बलौदाबाजार : कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने जिले की तीन सोसायटी अर्जुनी, खोखली और तरेंगा का दौरा कर धान खरीदी के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने इस दौरान बोए गए धान की फसल के वास्तविक रकबे का सत्यापन किया.

नाराज हुए कलेक्टर साहब, 7 कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश

उन्होंने 21 अक्टूबर तक सभी डेटा का सत्यापन कर ऑनलाइन एंट्री करने की बात कही. साथ ही अर्जुनी सोसायटी में अनुपस्थित 7 कर्मचारियों के एक दिन का तनख्वाह काटने के निर्देश दिए हैं.

149 केन्द्रों में होगी धान की खरीदी

कलेक्टर ने कहा कि 'किसानों से धान खरीदी का काम राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. लगभग ढाई महीने तक 15 नवंबर से 31 जनवरी तक यह अभियान चलेगा. जिले में राज्य शासन की कार्य-योजना के अनुरूप तमाम तैयारियां चल रही है. 86 सोसायटी के 149 खरीदी केन्द्रों में धान खरीदा जाएगा. फिलहाल किसानों के पंजीयन और गिरदावरी से हासिल रकबा मिलान का काम जारी है.

पढ़ें :त्योहारी सीजन में पुलिस का धरपकड़ अभियान तेज, 10 वारंटी गए जेल

'नहीं किया जाएगा अतिक्रमित भूमि की फसलों का पंजीयन'

उन्होंने कहा कि 'अतिक्रमित भूमि, भू-अर्ज़न और रास्तों में बोए गए धान की फसलों को बिक्री के लिए पंजीयन नहीं किया जाएगा. उन्होंने राजस्व पटवारी और सहकारी समितियों के प्रबंधकों को आपसी तालमेल के साथ काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

बलौदाबाजार : कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने जिले की तीन सोसायटी अर्जुनी, खोखली और तरेंगा का दौरा कर धान खरीदी के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने इस दौरान बोए गए धान की फसल के वास्तविक रकबे का सत्यापन किया.

नाराज हुए कलेक्टर साहब, 7 कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश

उन्होंने 21 अक्टूबर तक सभी डेटा का सत्यापन कर ऑनलाइन एंट्री करने की बात कही. साथ ही अर्जुनी सोसायटी में अनुपस्थित 7 कर्मचारियों के एक दिन का तनख्वाह काटने के निर्देश दिए हैं.

149 केन्द्रों में होगी धान की खरीदी

कलेक्टर ने कहा कि 'किसानों से धान खरीदी का काम राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. लगभग ढाई महीने तक 15 नवंबर से 31 जनवरी तक यह अभियान चलेगा. जिले में राज्य शासन की कार्य-योजना के अनुरूप तमाम तैयारियां चल रही है. 86 सोसायटी के 149 खरीदी केन्द्रों में धान खरीदा जाएगा. फिलहाल किसानों के पंजीयन और गिरदावरी से हासिल रकबा मिलान का काम जारी है.

पढ़ें :त्योहारी सीजन में पुलिस का धरपकड़ अभियान तेज, 10 वारंटी गए जेल

'नहीं किया जाएगा अतिक्रमित भूमि की फसलों का पंजीयन'

उन्होंने कहा कि 'अतिक्रमित भूमि, भू-अर्ज़न और रास्तों में बोए गए धान की फसलों को बिक्री के लिए पंजीयन नहीं किया जाएगा. उन्होंने राजस्व पटवारी और सहकारी समितियों के प्रबंधकों को आपसी तालमेल के साथ काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

Intro:
बलौदाबाजार :- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज जिले की तीन सोसायटियों - अर्जुनी, खोखली और तरेंगा का आकस्मिक दौरा कर धान खरीदी के लिए की जा रही तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने इस दौरान बोये गए धान फसल के वास्तविक रकबे का सत्यापन किया। उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर तक सम्पूर्ण डेटा का सत्यापन कर ऑनलाइन एंट्री करना है। इसलिए यह काम प्राथमिकता से समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने अर्जुनी सोसाइटी में अनुपस्थित 7 कर्मचारियों के एक दिन का तनख्वाह काटने के निर्देश दिए। Body:कलेक्टर ने कहा कि किसानों से धान खरीदी का काम राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता में है। लगभग ढाई महीने तक इस साल 15 नवम्बर से लेकर अगले साल 31 जनवरी तक यह अभियान चलेगा। जिले में राज्य शासन की कार्य-योजना के अनुरूप तमाम तैयारियां चल रही हैं। 86 सोसाइटियों के 149 खरीदी केन्द्रों पर धान खरीद जाएगा। फिलहाल किसानों के पंजीयन और गिरदावरी से हासिल रकबा मिलान का काम युद्धगति से जारी है। इस साल पंजीयन में रकबे के साथ-साथ खसरा नम्बर का उल्लेख भी किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि धान का खरीदी मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विन्टल हो जाने से कुछ गैर किसान भी अवैध तरीकों का सहारा लेकर पंजीयन के लिए आ सकते हैं। इसलिए हमें सावधान रहना होगा और किसी भी हालत में हमें ऐसे तत्वों से बचना है।

कलेक्टर ने कहा कि अतिक्रमित भूमि, भू-अर्ज़न और रास्तों पर बोये गए धान फसलों का बिक्री के लिए पंजीयन नहीं किया जाएगा। उन्होंने राजस्व पटवारी और सहकारी समितियों के प्रबंधकों को आपसी तालमेल के साथ सरकार के इस बड़े काम को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कुछ किसानों के रकबे का विभिन्न अभिलेखों से मिलान भी किया। उन्होंने खोखली में खाद-बीज गोदाम का निरीक्षण भी किया और उचित तरीके से भण्डारित करने के निर्देश दिए। अर्जुनी सोसाइटी में साफ-सफाई और रिकार्डों का समुचित रख-रखाव नहीं था। कलेक्टर ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए भविष्य में सुधारने की हिदायत दी। Conclusion:
Last Updated : Oct 17, 2019, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.