ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: चला प्रशासन का डंडा, हड़ताल पर गए 7 कर्मचारियों की सर्विस हुई ब्रेक - बलौदाबाजार

प्रशासन ने कसडोल तहसील के एक राजस्व निरीक्षक सहित पलारी तहसील के 4 पटवारी और भाटापारा तहसील के दो पटवारी की सर्विस ब्रेक करने का आदेश दिया है.

हड़ताल पर गए 7 कर्मचारियों की सर्विस हुई ब्रेक
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 12:12 PM IST

बलौदाबाजार : राजस्व निरीक्षक-पटवारियों के निलंबन मामले में जिला प्रशासन का सख्त रवैया जारी है. गिरदावरी प्रोजेक्ट में लापरवाही पर निलंबित हुए राजस्व निरीक्षक और पटवारी के समर्थन में हड़ताल पर बैठे 7 कर्मचारियों की सर्विस ब्रेक कर दी गई है.

चला प्रशासन का डंडा, हड़ताल पर गए 7 कर्मचारियों की सर्विस हुई ब्रेक

प्रशासन ने कसडोल तहसील के एक राजस्व निरीक्षक सहित पलारी तहसील के 4 पटवारी और भाटापारा तहसील के दो पटवारी की सर्विस ब्रेक करने का आदेश दिया है.

'निलंबन से बड़ी सजा है सर्विस ब्रेक'

कर्मचारियों का कहना है कि 'सर्विस ब्रेक की सजा किसी भी शासकीयकर्मी के लिए निलंबन से भी बड़ी सजा होती है. कर्मचारी की नौकरी शुरू होने से लेकर अब तक की उसकी वरिष्ठता शून्य हो जाती है और उसकी नौकरी नए सिरे से शुरुआत होती है'.

पढ़ें : सीएम भूपेश ने कहा- अब कलेक्टर्स भी बोलने लगे हैं छत्तीसगढ़ी, काजू-किशमिश की जगह लोग परोस रहे हैं ठेठरी-खुरमी

कर्मचारियों ने की महत्वपूर्ण कामों की उपेक्षा

कलेक्टर का कहना है कि 'गिरदावरी राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का महत्वपूर्ण योजना है. गिरदावरी से मिले आंकड़ों के आधार पर ही किसान कल्याण की योजनाएं तैयार की जाती हैं. पटवारी खरीफ सीजन में खेतों का निरीक्षण करके खेत की फसल, रकबा आदि का प्रत्यक्ष मुआयना कर अभिलेख निर्धारण करते हैं. ऐसे महत्वपूर्ण काम की उपेक्षा करके पटवारी-राजस्व निरीक्षक हड़ताल की राह अपना रहे हैं'

प्रशासन का कड़ा रुख बरकरार

प्रशासन अपने सख्त रवैये पर अडिग है. हड़ताल पर गए पटवारियों की सेवा खत्म करने का नोटिस दिया जा रहा है. उनके स्थान पर व्यापमं की मेरिट लिस्ट से पटवारियों की भर्ती करने के लिए सूची मंगाई गई है.

बलौदाबाजार : राजस्व निरीक्षक-पटवारियों के निलंबन मामले में जिला प्रशासन का सख्त रवैया जारी है. गिरदावरी प्रोजेक्ट में लापरवाही पर निलंबित हुए राजस्व निरीक्षक और पटवारी के समर्थन में हड़ताल पर बैठे 7 कर्मचारियों की सर्विस ब्रेक कर दी गई है.

चला प्रशासन का डंडा, हड़ताल पर गए 7 कर्मचारियों की सर्विस हुई ब्रेक

प्रशासन ने कसडोल तहसील के एक राजस्व निरीक्षक सहित पलारी तहसील के 4 पटवारी और भाटापारा तहसील के दो पटवारी की सर्विस ब्रेक करने का आदेश दिया है.

'निलंबन से बड़ी सजा है सर्विस ब्रेक'

कर्मचारियों का कहना है कि 'सर्विस ब्रेक की सजा किसी भी शासकीयकर्मी के लिए निलंबन से भी बड़ी सजा होती है. कर्मचारी की नौकरी शुरू होने से लेकर अब तक की उसकी वरिष्ठता शून्य हो जाती है और उसकी नौकरी नए सिरे से शुरुआत होती है'.

पढ़ें : सीएम भूपेश ने कहा- अब कलेक्टर्स भी बोलने लगे हैं छत्तीसगढ़ी, काजू-किशमिश की जगह लोग परोस रहे हैं ठेठरी-खुरमी

कर्मचारियों ने की महत्वपूर्ण कामों की उपेक्षा

कलेक्टर का कहना है कि 'गिरदावरी राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का महत्वपूर्ण योजना है. गिरदावरी से मिले आंकड़ों के आधार पर ही किसान कल्याण की योजनाएं तैयार की जाती हैं. पटवारी खरीफ सीजन में खेतों का निरीक्षण करके खेत की फसल, रकबा आदि का प्रत्यक्ष मुआयना कर अभिलेख निर्धारण करते हैं. ऐसे महत्वपूर्ण काम की उपेक्षा करके पटवारी-राजस्व निरीक्षक हड़ताल की राह अपना रहे हैं'

प्रशासन का कड़ा रुख बरकरार

प्रशासन अपने सख्त रवैये पर अडिग है. हड़ताल पर गए पटवारियों की सेवा खत्म करने का नोटिस दिया जा रहा है. उनके स्थान पर व्यापमं की मेरिट लिस्ट से पटवारियों की भर्ती करने के लिए सूची मंगाई गई है.

Intro:
बलौदाबाजार :- गिरदावरी जैसे किसान हित के काम को छोड़कर हड़ताल पर जाने वाले राजस्व निरीक्षक-पटवारियों के विरुद्ध जिला प्रशासन का सख्त रवैया सामने आया है. प्रशासन ने इस पर कठोर कार्रवाई की शुरुआत करते हुए पहले चरण में 7 कर्मचारियों की सर्विस ब्रेक कर दी है। इनमें कसडोल तहसील के एक राजस्व निरीक्षक रमाकांत कैवर्त्य सहित पलारी तहसील के 4 पटवारी- धनेश बंजारे, सुखीराम साहू, जीतेन्द्र वर्मा और रमेश ध्रुव तथा भाटापारा तहसील के दो पटवारी- राजीव तिवारी एवं शेष नारायण साहू शामिल हैंBody:सर्विस ब्रेक कोई भी शासकीय कर्मी के लिए बड़ी सज़ा मानी जाती है. निलम्बन से भी यह कईं गुना बड़ी है। कर्मचारी की नौकरी शुरू होने से लेकर अब तक कि उसकी वरिष्ठता शून्य हो जाती है। नए सिरे से उसकी नौकरी फिर से शुरूआत मानी जाती है। उल्लेखनीय है कि गिरदावरी राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का एक महत्वपूर्ण अभियान है। जनगणना जैसे राष्ट्रीय महत्व का यह अहम काम है। गिरदावरी से मिले आंकड़ों के आधार पर ही किसान कल्याण की योजनाएं तैयार की जाती हैं। इस काम के अंतर्गत पटवारी खरीफ सीजन में खेतों के भ्रमण करते है। खेत की फसल, रकबा आदि का प्रत्यक्ष मुआयना कर अभिलेख संधारित करते हैं। ऐसे महत्वपूर्ण काम की उपेक्षा करके पटवारी- राजस्व निरीक्षक हड़ताल की राह अपना रहे हैं। इधर प्रशासन भी अपने सख्त रवैये पर अडिग है। हड़ताल पर गए परिवीक्षाधीन पटवारियों की सेवा समाप्त करने की नोटिस दी जा रही है। उनके स्थान पर व्यापम के मेरिट लिस्ट से भर्ती करने के लिए सूची मंगाई गई है।Conclusion:बाईट 01 :- कार्तिकेय गोयल - कलेक्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.