बलौदाबाजार: भाटापारा में प्रभारी सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग सभापति ने मुहिम चलाते हुए रोड पर कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही पाथ-वे पर बोर्ड और दुकान की छत का अतिक्रमण भी हटाया है. वहीं CMO ने कहा कि जागरूकता के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.
भाटापारा में लोगों के लापरवाह रवैये को देखते हुए नगर पालिका कई बार स्वच्छता अभियान चलाती है. इसके बावजूद लोग रोड पर कचरा फेंकते हैं. इस पर लगाम लगाते हुए भाटापारा नगर पालिका CMO आशीष तिवारी और स्वास्थ्य विभाग के सभापति ने कड़ा कदम उठाया है. ऐसे गैर-जिम्मेदाराना हरकत करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर जागरूकता फैलाने का अभियान जारी किया गया है. इसके तहत सड़क पर कचरा फेंकने वाले 2 से 3 लोगों पर कार्रवाई कर एक-एक हजार का जुर्माना लगाया गया. इसके साथ ही उन्हें समझाइश भी दी गई है.
कैमरे से रखी जाएगी लोगों पर नजर
CMO ने शहर में लगे कैमरे की मदद लेकर ऐसे लोगों पर निगरानी रखने के साथ ही उन पर कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं CMO का कहना है कि, कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई कर हम लोगों की समस्या नहीं बढ़ाना चाहते. सिर्फ उनमें जागरूकता लाने के लिए और जिम्मेदारियों को समझाने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है.
दुकानदारों के अतिक्रमण पर कार्रवाई
इसके साथ ही भाटापारा के पाथ-वे पर लोग अपनी दुकानों के बोर्ड और दुकान की छतों का निर्माण बाहर तक निकालकर अतिक्रमण कर लेते हैं, जिससे सड़क किनारे चलने वाले राहगीरों को चलने में परेशानी होती है. इस पर भी कार्रवाई करते हुए कुछ स्थानों पर अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए बोर्ड जब्त किए गए. इसके साथ ही रोजाना यह कार्रवाई की जाएगी.