ETV Bharat / state

Balodabazar: आम तोड़ने के दौरान बालक के तालाब में गिरकर मौत, 24 घंटे बाद मिली लाश

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 11:06 PM IST

बलौदाबाजार के ग्राम सुकली के तालाब में एक 8 वर्षीय मासूम बच्चे की डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बच्चा आम तोड़ने के लिए तालाब किनारे आम के पेड़ पर चढ़ा था. बच्चे का शव 24 घंटे के बाद नगर सेना बलौदा बाजार और रायपुर के एसडीआरएफ की टीम ने निकाला है.

Child died after falling into pond
बालक के तालाब में गिरकर मौत

बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुकली के तालाब में एक 8 वर्षीय मासूम बच्चे की डूबने से मौत हो गई है. जिसका शव 24 घंटे के बाद नगर सेना बलौदा बाजार की टीम एवं रायपुर के एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया है. गिरौदपुरी चौकी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

8 वर्षीय मासूम बच्चा तालाब में डुबा: बलौदाबाजार भाटापारा के गिरौदपुरी पुलिस चौकी के गांव सुकली में बड़ा हादसा हुआ है. एक 8 वर्षीय मासूम बच्चा बुधवार को अपने दोस्तों के साथ तालाब किनारे आम पेड़ से आम तोड़ रहा था. इसी दौरान आम गिरकर तालाब में चला गया. जिसे पकड़ने के चक्कर में मासूम बच्चा भी तालाब में गिर गया. पास में खड़े मृतक के दोस्तों ने देखा कि दीपक तलाब से बाहर नहीं आ रहा है. जिसके बाद दौड़ते हुए बच्चे गांव पहुंचे और ग्रामीणों की इसकी जानकारी दी.

एसडीआरएफ टीम पहुंची ग्राम सुकली: ग्रामीणों ने तलाब में मृतक को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला. जिसके बाद गिरौदपुरी पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी शव ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें भी सफलता हाथ नहीं लगी. तब बलौदा बाजार नगर सेना की टीम मौके पर पहुंची और तालाब में बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया गया. इस दौरान रायपुर की एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें: illegal Murum transport: बलौदाबाजार नगर पालिका अध्यक्ष ने पार्षद पर लगया अवैध मुरुम पहिवहन का आरोप

एसडीआरएफ की टीम ने निकाला शव: पूरी रात मासूम दीपक की तलाश की गई, लेकिन उसका शव नहीं मिला. जिसके बाद गुरुवार की सुबह कैमरे की मदद से एसडीआरएफ की टीम ने दीपक को शव तालाब से बाहर निकाला. गिरौदपुरी चौकी की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है.

बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुकली के तालाब में एक 8 वर्षीय मासूम बच्चे की डूबने से मौत हो गई है. जिसका शव 24 घंटे के बाद नगर सेना बलौदा बाजार की टीम एवं रायपुर के एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया है. गिरौदपुरी चौकी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

8 वर्षीय मासूम बच्चा तालाब में डुबा: बलौदाबाजार भाटापारा के गिरौदपुरी पुलिस चौकी के गांव सुकली में बड़ा हादसा हुआ है. एक 8 वर्षीय मासूम बच्चा बुधवार को अपने दोस्तों के साथ तालाब किनारे आम पेड़ से आम तोड़ रहा था. इसी दौरान आम गिरकर तालाब में चला गया. जिसे पकड़ने के चक्कर में मासूम बच्चा भी तालाब में गिर गया. पास में खड़े मृतक के दोस्तों ने देखा कि दीपक तलाब से बाहर नहीं आ रहा है. जिसके बाद दौड़ते हुए बच्चे गांव पहुंचे और ग्रामीणों की इसकी जानकारी दी.

एसडीआरएफ टीम पहुंची ग्राम सुकली: ग्रामीणों ने तलाब में मृतक को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला. जिसके बाद गिरौदपुरी पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी शव ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें भी सफलता हाथ नहीं लगी. तब बलौदा बाजार नगर सेना की टीम मौके पर पहुंची और तालाब में बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया गया. इस दौरान रायपुर की एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें: illegal Murum transport: बलौदाबाजार नगर पालिका अध्यक्ष ने पार्षद पर लगया अवैध मुरुम पहिवहन का आरोप

एसडीआरएफ की टीम ने निकाला शव: पूरी रात मासूम दीपक की तलाश की गई, लेकिन उसका शव नहीं मिला. जिसके बाद गुरुवार की सुबह कैमरे की मदद से एसडीआरएफ की टीम ने दीपक को शव तालाब से बाहर निकाला. गिरौदपुरी चौकी की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.