बलौदा बाजारः छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के थमते ही राजनीतिक पार्टियों के दफ्तर में जमी रहने वाली लोगों की भीड़ खत्म हो गई है. पार्टियों के दफ्तरों की रौनक सूनी पड़ गई है.
लोकसभा चुनाव के तीनों चरणों के दौरान जहां पार्टियों के दफ्तरों में दिन रात लोगों का हुजूम उमड़ा होता था, चुनाव थमते ही अब एक परिंदा भी नजर नहीं आ रहा है. सभी दलों के कार्यकर्ता अपनी थकान दूर कर रहे हैं.
वहीं निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारी भी प्रदेश में चुनाव के खत्म हो जाने के बाद अपनी थकावट मिटाने के लिए आराम कर रहे हैं. चुनाव के दौरान जहां अधिकारियों और कर्मचारियों की आवाजाही लागातार देखने को मिलती थी, वहां एक आदमी तक नजर नहीं आ रहा है.