बलौदाबाजार : बलौदाबाजार विधानसभा सीट पर बीजेपी के टंक राम वर्मा ने कांग्रेस के शैलेष नितिन त्रिवेदी को 14 हजार से ज्यादा मतों से हराया. टंकराम वर्मा को 108381 मत मिले.जबकि शैलेष नितिन त्रिवेदी 93635 मत हासिल कर सके. बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें, तो इस सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 280624 है. जिनमें से 140869 महिला मतदाता हैं. वहीं 139755 पुरुष मतदाता हैं. 2023 में मतदान प्रतिशत 77.72 है.
हार जीत का फैक्टर :कुर्मी समाज का गढ़ बलौदाबाजार विधानसभा सीट को भी कहा जाता हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा कुर्मी जाति के लोग हैं. बलौदाबाजार विधानसभा में OBC वोटर सबसे ज्यादा हैं. बलौदाबाजार विधानसभा में लगभग 70 फीसदी OBC हैं. जिनमें से लगभग 36 फीसदी कुर्मी, 36 फीसदी वर्मा और 34 फीसदी साहू समाज के लोग रहते हैं.
2018 के चुनाव परिणाम : 2018 में बलौदाबाजार विधानसभा सीट पर करीब 83 फीसदी मतदान हुआ. इसमें JCCJ को 33 फीसदी वोट, कांग्रेस को 32 फीसदी वोट और बीजेपी को 25 फीसदी वोट मिले. इस सीट से JCCJ के उम्मीदवार प्रमोद शर्मा ने जीत दर्ज की. JCCJ को इस सीट से 65251 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के जनक राम वर्मा 63122 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. JCCJ प्रत्याशी प्रमोद शर्मा ने कांग्रेस के पूर्व विधायक जनक राम वर्मा को 2129 वोटों से हारया था. बीजेपी प्रत्याशी टेसुलाल धुरंधर ने 48808 वोट हासिल कर से तीसरे नंबर पर रहे.