ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में पहली बार आयोजित हुई पीएससी की परीक्षा - बलौदाबाजार न्यूज

बलौदाबाजार में पहली बार पीएससी की परीक्षा आयोजित की गई. छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने बलौदाबाजार को राज्य का 17वां परीक्षा केंद्र बनाया है.

cgpsc
cgpsc
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 8:27 PM IST

बलौदाबाजार : जिले को पहली बार पीएससी परीक्षा आयोजित करने का मौका मिला है. जिले में 8 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जिसमें प्रतिभागियों ने परीक्षा दी. इस दौरान कलेक्टर ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर ने डीके कॉलेज और पंडित चक्रपाणि स्कूल में बनाये गये केंद्रों का अवलोकन किया. पंडित चक्रपाणि स्कूल में परीक्षा दे रहे दिव्यांग परीक्षार्थी से भी मुलाकात कर सुविधाओं की जानकारी ली.

बलौदाबाजार को 17वां परीक्षा केंद्र बनाया गया

लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग को अलग से कमरे में बिठाकर सह-लेखक की सुविधा प्रदान की गई. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने बलौदाबाजार को राज्य का 17वां परीक्षा केंद्र बनाया है. जिले में कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. अपने ही जिले में परीक्षा दिलाने का मौका मिलने पर प्रतियोगी छात्रों को काफी राहत मिली. पहली बार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने नए जिलों में से केवल बलौदाबाजार में ही राज्य का 17वां परीक्षा केंद्र बनाया था. पहले परीक्षा का केंद्र बहुत दूर हुआ करता था, जिसके उनको मुश्किल होती थी. परीक्षा केंद्र की अनुमति मिलने पर परीक्षार्थियों में पहले से ही खुशी की लहर है.
औचक निरीक्षण के लिए बनाया गया उड़नदस्ता टीम

डिप्टी कलेक्टर आर के ध्रुव को नोडल अधिकारी बनाया गया है. राज्य सेवा 2020 की पहली परीक्षा 14 फरवरी को हुई. डिप्टी कलेक्टर आर के ध्रुव ने बताया की 8 परीक्षा केंद्रों में बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में 5, लवन में 1, पलारी में 1 और अर्जुनी में 1 परीक्षा केंद्र बनाया गए. परीक्षा के औचक निरीक्षण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में 3 उड़नदस्ता टीम भी बनाई गई.

बलौदाबाजार : जिले को पहली बार पीएससी परीक्षा आयोजित करने का मौका मिला है. जिले में 8 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जिसमें प्रतिभागियों ने परीक्षा दी. इस दौरान कलेक्टर ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर ने डीके कॉलेज और पंडित चक्रपाणि स्कूल में बनाये गये केंद्रों का अवलोकन किया. पंडित चक्रपाणि स्कूल में परीक्षा दे रहे दिव्यांग परीक्षार्थी से भी मुलाकात कर सुविधाओं की जानकारी ली.

बलौदाबाजार को 17वां परीक्षा केंद्र बनाया गया

लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग को अलग से कमरे में बिठाकर सह-लेखक की सुविधा प्रदान की गई. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने बलौदाबाजार को राज्य का 17वां परीक्षा केंद्र बनाया है. जिले में कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. अपने ही जिले में परीक्षा दिलाने का मौका मिलने पर प्रतियोगी छात्रों को काफी राहत मिली. पहली बार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने नए जिलों में से केवल बलौदाबाजार में ही राज्य का 17वां परीक्षा केंद्र बनाया था. पहले परीक्षा का केंद्र बहुत दूर हुआ करता था, जिसके उनको मुश्किल होती थी. परीक्षा केंद्र की अनुमति मिलने पर परीक्षार्थियों में पहले से ही खुशी की लहर है.
औचक निरीक्षण के लिए बनाया गया उड़नदस्ता टीम

डिप्टी कलेक्टर आर के ध्रुव को नोडल अधिकारी बनाया गया है. राज्य सेवा 2020 की पहली परीक्षा 14 फरवरी को हुई. डिप्टी कलेक्टर आर के ध्रुव ने बताया की 8 परीक्षा केंद्रों में बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में 5, लवन में 1, पलारी में 1 और अर्जुनी में 1 परीक्षा केंद्र बनाया गए. परीक्षा के औचक निरीक्षण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में 3 उड़नदस्ता टीम भी बनाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.