सूरजपुर: जिले को अपराध से मुक्त करने के लिए पुलिस प्रशासन ने शहर के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया था, लेकिन इसके रखरखाव का खास ख्याल नहीं रखा गया. यही कारण है कि अब अपराधी शहर के भीतर घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं.
बता दें कि पिछले साल विभाग की ओर से शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर भीड़भाड़ वाले जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था और शहर के निगरानी की रणनीति बनाई गई थी. इसके लिए हर स्तर पर लाखों रुपए खर्च किए गए थे. साथ ही सीसीटीवी लगने के कुछ दिनों तक इसकी खूब सुध भी ली गई थी. लेकिन बाद में प्रशासन लचर होता गया औक अपराधी सारेआम अपराध को अंजाम देकर भागने में सफल हो गए.
हाल में ही व्यवसायिक कार्य से सूरजपुर पहुंचे रायगढ़ के एक मुनीम 2 लाख की उठाई गिरी के शिकार बने. वहीं जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बावजूद इसके प्रशासन उदासीन नजर आ रहा है. वहीं जब ETV भारत की टीम ने एसपी डीआर अंचला से बात की तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया.