ETV Bharat / state

हादसे का LIVE VIDEO: ट्रक की टक्कर से 10 फीट तक ऊपर उछली कार, 4 गंभीर

बलौदाबाजार जिले के पलारी के पास जबरदस्त हादसा हुआ है. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं. हादसे में कार में बैठे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. आप भी हादसे का वीडियो देखें..

road accident in balodabazar
भीषण सड़क हादसा
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 1:44 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 2:08 PM IST

बलौदाबाजार: रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. पलारी के पास एक ट्रक ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार 10 फीट तक ऊपर उछल गई और 8 पलटी के बाद वापस खड़ी हो गई. हादसे में कार में बैठे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रक की टक्कर से 10 फीट तक ऊपर उछली कार

ओवरटेक के चलते हुए हादसा

गीदम से पामगढ़ जाने के दौरान कार को ट्रक ने ओवरटेक करने की कोशिश में उसे पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कार अनियंत्रित हो गया और हवा में 10 फीट तक ऊपर उछल गया. हादसे में बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें बिलासपुर के निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें: मुंगेली: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

108 एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल

हादसे में घायल लोगों में एक 16 साल की लड़की भी शामिल है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पहले 10 फीट तक हवा में उछली और फिर 20 फीट तक घसीटती चली गई. कार जब 300 मीटर तक नियंत्रित नहीं हुई, तो कार चालक हड़बड़ा गया और हैंडब्रेक लगा दिया. जिससे सामने का एक चक्का टूट गया.

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे तेजी से बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. हाल के दिनों में भी कई दर्दनाक हादसे हुए हैं. 10 जनवरी को धमतरी के नगरी रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाप-बेटी को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में पिता ने बेटी के सामने दम तोड़ दिया. घायल बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पढ़ें: संसदीय सचिव ने हादसे में घायल बुजुर्ग महिला को भेजा अस्पताल

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे के आंकड़े

  • 10 जनवरी को बिलासपुर के रतनपुर के घटोली गांव में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया.
  • 10 जनवरी को राजनांदगांव में मवेशियों से भरी गाड़ी पलट गई. हादसे में 22 मवेशियों की मौत हो गई.
  • 10 जनवरी को मुंगेली के लोरमी में बोड़तरा-हरदी के बीच एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
  • 6 जनवरी को धमतरी में खेत में जुताई कर रहा ट्रैक्टर के अचानक पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था.
  • 5 जनवरी को कोरबा में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. बाइक और कार में आमने-सामने टक्कर हुई थी. नेशनल हाई-वे 111 पर तिलाशों पेट्रोल पंप के पास हादसा हुआ था.

बलौदाबाजार: रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. पलारी के पास एक ट्रक ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार 10 फीट तक ऊपर उछल गई और 8 पलटी के बाद वापस खड़ी हो गई. हादसे में कार में बैठे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रक की टक्कर से 10 फीट तक ऊपर उछली कार

ओवरटेक के चलते हुए हादसा

गीदम से पामगढ़ जाने के दौरान कार को ट्रक ने ओवरटेक करने की कोशिश में उसे पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कार अनियंत्रित हो गया और हवा में 10 फीट तक ऊपर उछल गया. हादसे में बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें बिलासपुर के निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें: मुंगेली: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

108 एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल

हादसे में घायल लोगों में एक 16 साल की लड़की भी शामिल है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पहले 10 फीट तक हवा में उछली और फिर 20 फीट तक घसीटती चली गई. कार जब 300 मीटर तक नियंत्रित नहीं हुई, तो कार चालक हड़बड़ा गया और हैंडब्रेक लगा दिया. जिससे सामने का एक चक्का टूट गया.

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे तेजी से बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. हाल के दिनों में भी कई दर्दनाक हादसे हुए हैं. 10 जनवरी को धमतरी के नगरी रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाप-बेटी को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में पिता ने बेटी के सामने दम तोड़ दिया. घायल बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पढ़ें: संसदीय सचिव ने हादसे में घायल बुजुर्ग महिला को भेजा अस्पताल

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे के आंकड़े

  • 10 जनवरी को बिलासपुर के रतनपुर के घटोली गांव में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया.
  • 10 जनवरी को राजनांदगांव में मवेशियों से भरी गाड़ी पलट गई. हादसे में 22 मवेशियों की मौत हो गई.
  • 10 जनवरी को मुंगेली के लोरमी में बोड़तरा-हरदी के बीच एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
  • 6 जनवरी को धमतरी में खेत में जुताई कर रहा ट्रैक्टर के अचानक पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था.
  • 5 जनवरी को कोरबा में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. बाइक और कार में आमने-सामने टक्कर हुई थी. नेशनल हाई-वे 111 पर तिलाशों पेट्रोल पंप के पास हादसा हुआ था.
Last Updated : Jan 12, 2021, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.