बलौदाबाजार : कसडोल से रायपुर जा रही यात्री बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई है. इस हादसे में 12 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. सड़क दुर्घटना लवन चौकी के लाहोद में हुआ है.
बताया जा रहा है कि यात्री बस कसडोल से रायपुर जा रही थी तभी सामने से आ रहे ट्रक से भिडंत हो गया. खबर लिखे जाने तक इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.
शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया.