बलौदाबाजार: कसडोल थाना अंतर्गत सेल गांव के एक घर में जला हुआ शव मिला है. यह मामला हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मामला गुरुवार रात का है, जहां हलधर साहू नामक व्यक्ति की लाश उसके ही घर में जली हुई अवस्था में मिली. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
पुलिस के अनुसार यह मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है, क्योंकि दूसरे कमरे में गैस थी, जो मृतक के कमरे से काफी पास था. वहीं व्यक्ति की लाश संदिग्ध हालत में मिली है, जो कई सवालों को जन्म दे रही है . बताया जा रहा है कि घर में चितानुमा आकृति पायी गई. यहां नारियल और अगरबत्ती भी रखी पायी गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.