बलौदाबाजार: जिले के नगर भवन में स्वस्थ पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गय. इसमें बलौदाबाजार विकासखंड के सभी पंचायत के मितानीन और महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर की समस्याओं का निराकरण करना था. वहीं इस कार्यक्रम में सैकड़ों के संख्या में महिलाएं उपस्थित रही.
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट करके किया किया गया. साथ ही पौधे को रोपणकर पर्यावरण को बचाए रखने का संकल्प भी दिलाया गया.
स्वस्थ पंचायत सम्मेलन के समन्वयक ने बताया कि जो भी समस्या गांव स्तर में निवारण नहीं हो पाती, उसका निवारण इस स्वस्थ पंचायत सम्मेलन में किया जाता है. कार्यक्रम में 560 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसके निवारण के लिए अधिकारियों को बुलाया गया था, लेकिन कार्यक्रम में कई अधिकारी नदारद दिखे.
पढ़े:CID ने बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास को किया तलब
इन समस्याओं के मिले आवेदन
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना.
- रोजगार गारंटी.
- पेंशन जिला अस्पताल में सीजर ऑपरेशन की व्यवस्था.