बलौदाबाजार: टूलकिट (Toolkit in chhattisgarh) मामले में कई बीजेपी नेताओं पर FIR दर्ज होने के बाद भाजपा ने पूरे प्रदेश में शुक्रवार को ऑन डोर प्रोटेस्ट (On door protest) किया. भाटापारा में भाजपा उपाध्यक्ष और भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा और जिला महामंत्री राकेश तिवारी समेत अनेक भाजपाइयों ने घरों के सामने धरना दिया. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर गुंदागर्दी का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की.
जानिए रमन सिंह का वो ट्वीट जिसके बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में छाया 'टूलकिट'
#भूपेश मुझे भी गिरफ्तार करो
भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में भाटापारा नगर में ही लगभग 25 से ज्यादा स्थानों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. ग्रामीण मंडल, निपनिया मंडल, सिमगा मंडल में अपने-अपने निवास स्थान के सामने भाजपाईयों ने दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक धरना दिया. सभी ने #भूपेश मुझे भी गिरफ्तार करो लिख कर सोशल मीडिया पर भूपेश बघेल सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया.
जानिए छत्तीसगढ़ में क्या है वो टूलकिट मामला, जिस पर गरमाई है राजनीति ?
रमन सिंह के साथ खड़ी है बीजेपी-शिवरतन शर्मा
शिवरतन शर्मा ने कहा कि 'डॉ. रमन सिंह के टूलकिट मामले में ट्वीट से बौखलाकर कांग्रेस दमन की राजनीति का रास्ता अपनाया है. लेकिन भाजपा के सभी कार्यकर्ता अपने नेता डॉ. रमन सिंह के साथ खड़े हैं. कांग्रेस और उसकी सरकार को मुंह तोड़ जवाब देंगे. कांग्रेस की रची गई देश विरोधी साजिश, लोकतंत्र की हत्या की कोशिश की भर्त्सना करते हुए अपने-अपने घर के सामने धरना देंगे. इस देश विरोधी पार्टी का पर्दाफाश करने हम सब किसी भी लोकतांत्रिक हद तक जाने को तैयार हैं. कांग्रेस ने एक गुप्त दस्तावेज अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों और बुद्धिजीवियों को भेजकर भारत को दुनियाभर में बदनाम करने, देश की छवि को खराब करने के लिए साजिश रची है'. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस रिसर्च विंग के राजीव गौड़ा ने स्वीकार भी कर लिया है कि ये दस्तावेज कांग्रेस ने बनाए हैं और सौम्या उन्हीं की सहयोगी हैं'.