बलौदाबाजार : बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की बघेल सरकार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता बैलगाड़ी से कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव किया. इस प्रदर्शन की अगुवाई पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने की. जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बारदाने की कमी और रकबा जैसे मुद्दों पर कांग्रेस के खिलाफ विशाल आंदोलन किया और भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बैलगाड़ियों में पहुंचे कलेक्टर ऑफिसर
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के साथ भाठापारा विधायक शिवरतन शर्मा सहित जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े और जिले के तमाम भाजपा कार्यकर्ता भी आंदोलन में शामिल हुए. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन के बाद भाजपा के बड़े-बड़े दिग्गज नेता बैलगाड़ी में बैठकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे. लेकिन बैरिकेड्स के कारण वह कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर नहीं पहुंच पाए और बाहर प्रदर्शन करते रहे. घंटो प्रदर्शन के बाद सभी कार्यकर्ता वापस लौट गए.
पढ़ें : लंबे समय बाद बड़ा प्रदर्शन कर भाजपा ने विपक्ष के रूप में दर्ज कराई मौजूदगी
पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प
भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ इतनी ज्यादा थी. जिससे कार्यकर्ताओं को काबू कर पाना मुश्किल हो गया था. जिसके कारण सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात कर कार्यकर्ताओं को रोकने के दौरान पुलिस से उनकी झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस प्रशासन को बल का प्रयोग करना भी पड़ा.
वादाखिलाफी के खिलाफ आंदोलन
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा और कांग्रेस सरकार को किसान विरोधी बताया. अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
बघेल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
गौरीशंकर अग्रवाल ने बलौदाबाजार के कसडोल शासकीय रेस्ट हाउस में जुआ-सट्टा के कारोबार का आरोप लगाया. उन्होंने इसे समाज के लिए बहुत ही घातक बताया.