ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: सस्ते में बेचने निकले थे चोरी की मोबाइल, चढ़े पुलिस के हत्थे

भाटापारा पुलिस ने चोरी के मोबाइल को बेचने के फिराक में घूम रहे 3 आरोपियों और एक खरीदार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 19 मोबाइल जब्त किए गए हैं.

Bhatapara police arrested accused for selling and buying stolen mobiles in baloda bazar
सस्ते में बेचने निकले थे चोरी का मोबाइल
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 10:18 AM IST

बलौदाबाजार-भाटापारा: भाटापारा में सस्ते में चोरी की मोबाइल को बेचने के फिराक में घूम रहे 3 बदमाशों और 1 खरीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चोरी के 19 मोबाइल जब्त किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कचलोन गांव में तीन लोग चोरी की मोबाइल को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं. सूचना मिलने के बाद भाटापारा थाना प्रभारी राम शरण सिंह ने प्रशिक्षु डीएसपी तारेश साहू और कुछ स्टाफ को कचलोन गांव के लिए रवाना किया.

शक के आधार पर आरोपियों से की गई थी पूछताछ

मुखबिर की बताई जगह पर पहुंचकर पुलिस ने वहां घेराबंदी की. शक के आधार पर तीन लोगों से पूछताछ की गई. जब उनसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो उनकी तलाशी ली गई, जिसमें आरोपी अरुण वर्मा के पास से 8 मोबाइल, महेश सांवरा के पास से 5 मोबाइल और राहुल सांवरा के पास से 5 मोबाइल बरामद किए गए हैं. आरोपियों के पास वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

आरोपियों ने कबूला जुर्म

पुलिस थाने में कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने चोरी की मोबाइल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश करने की बात कबूली है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे कचलोन में मोबाइल बेचने की फिराक में गए थे, जहां ओम प्रकाश साहू नाम के युवक ने उनसे 8000 में एक मोबाइल खरीदी थी. उसने इसका पैसा बाद में देने की बात कही थी.

पढ़ें: कोरिया: लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के बयान के आधार पर मोबाइल के खरीदार ओम प्रकाश साहू को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई, जिसमें उसने आरोपियों के पास से एक मोबाइल को 8000 में खरीदना स्वीकार किया है. उसके पास से आरोपियों से खरीदे गए मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है.

बलौदाबाजार-भाटापारा: भाटापारा में सस्ते में चोरी की मोबाइल को बेचने के फिराक में घूम रहे 3 बदमाशों और 1 खरीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चोरी के 19 मोबाइल जब्त किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कचलोन गांव में तीन लोग चोरी की मोबाइल को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं. सूचना मिलने के बाद भाटापारा थाना प्रभारी राम शरण सिंह ने प्रशिक्षु डीएसपी तारेश साहू और कुछ स्टाफ को कचलोन गांव के लिए रवाना किया.

शक के आधार पर आरोपियों से की गई थी पूछताछ

मुखबिर की बताई जगह पर पहुंचकर पुलिस ने वहां घेराबंदी की. शक के आधार पर तीन लोगों से पूछताछ की गई. जब उनसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो उनकी तलाशी ली गई, जिसमें आरोपी अरुण वर्मा के पास से 8 मोबाइल, महेश सांवरा के पास से 5 मोबाइल और राहुल सांवरा के पास से 5 मोबाइल बरामद किए गए हैं. आरोपियों के पास वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

आरोपियों ने कबूला जुर्म

पुलिस थाने में कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने चोरी की मोबाइल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश करने की बात कबूली है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे कचलोन में मोबाइल बेचने की फिराक में गए थे, जहां ओम प्रकाश साहू नाम के युवक ने उनसे 8000 में एक मोबाइल खरीदी थी. उसने इसका पैसा बाद में देने की बात कही थी.

पढ़ें: कोरिया: लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के बयान के आधार पर मोबाइल के खरीदार ओम प्रकाश साहू को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई, जिसमें उसने आरोपियों के पास से एक मोबाइल को 8000 में खरीदना स्वीकार किया है. उसके पास से आरोपियों से खरीदे गए मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.