ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: राज्योत्सव पर प्रशासन ने किया शहीद जवानों को नमन - राज्योत्सव

भाटापारा में राज्योत्सव पर प्रदेश के शहीद जवानों को प्रशासन ने श्रद्धांजलि दी है.इस मौके पर एसडीओपी,एसडीएम और तहसीलदार शहीदों के परिवारवालों से मुलाकात की और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया.

राज्योत्सव पर शहीदों को नमन
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 9:01 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 12:02 AM IST

बलौदाबाजार : राज्योत्सव पर भाटापारा में जिला प्रशासन ने अनूठी पहल शुरू की है. यहां स्थापना दिवस के मौके पर शहीद जवानों को नमन किया गया. जिला प्रशासन के अधिकारी शहीद संतोष ध्रुव और शहीद धनंजय वर्मा के घर पहुंचे और उनके परिवारवालों से मुलाकात की. जिला प्रशासन ने शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके प्रति सम्मान जाहिर किया

राज्योत्सव पर शहीदों को नमन

स्थापना दिवस पर शुक्रवार को भाटापारा एसडीएम महेश राजपूत, तहसीलदार प्रवीण तिवारी, एसडीओपी कृष्ण बिहारी द्विवेदी दोनों शहीदों के घर पहुंचे और उनके परिवार वालों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने परिवारवालों को स्मृति चिन्ह भेंट किया. जिला प्रशासन ने शहीदों के परिजनों को दीपावली की शुभकामनाएं और मिठाईयां भी दीं.

वही सम्मान पाकर शहीदों के परिवारवालों की आंखें नम हो गई. शहीदों के परिजनों ने शासन से परिचय पत्र की मांग की ताकि कहीं जाने पर परिवार के सदस्यों की पहचान आसानी सो हो सके और उनको भी सम्मान की नजरों से देखा जा सके.

बलौदाबाजार : राज्योत्सव पर भाटापारा में जिला प्रशासन ने अनूठी पहल शुरू की है. यहां स्थापना दिवस के मौके पर शहीद जवानों को नमन किया गया. जिला प्रशासन के अधिकारी शहीद संतोष ध्रुव और शहीद धनंजय वर्मा के घर पहुंचे और उनके परिवारवालों से मुलाकात की. जिला प्रशासन ने शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके प्रति सम्मान जाहिर किया

राज्योत्सव पर शहीदों को नमन

स्थापना दिवस पर शुक्रवार को भाटापारा एसडीएम महेश राजपूत, तहसीलदार प्रवीण तिवारी, एसडीओपी कृष्ण बिहारी द्विवेदी दोनों शहीदों के घर पहुंचे और उनके परिवार वालों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने परिवारवालों को स्मृति चिन्ह भेंट किया. जिला प्रशासन ने शहीदों के परिजनों को दीपावली की शुभकामनाएं और मिठाईयां भी दीं.

वही सम्मान पाकर शहीदों के परिवारवालों की आंखें नम हो गई. शहीदों के परिजनों ने शासन से परिचय पत्र की मांग की ताकि कहीं जाने पर परिवार के सदस्यों की पहचान आसानी सो हो सके और उनको भी सम्मान की नजरों से देखा जा सके.

Intro:भाटापारा - भाटापारा मे एसडीओपी,एसडीएम तहसीलदार और शहर थाना और ग्रामीण थाना के टीआई पहुॅचे शहिद संतोष ध्रुव और धनंजय वर्मा के घर और उनके परिवार को स्मृति चिन्ह एवं मिठाईया देकर दीपावली के शुभकामनाओ के साथ राज्य के स्थापना दिवस मनाते हुए किया शहिद और शहिद परिवारो का सम्मान, वही शहिदो के परिवार ने शासन से परिचय पत्र शहिद परिवार के नाम से बनाने की मांग
Body:भाटापारा - भाटापारा के राज्य के शासन निर्देशानुसार राज्य का स्थापना दिवस एक अनुठी पहल के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है जिसमे शहिदो के परिवारो को सम्मान प्रदान किया , उसी के अनुसार भाटापारा मे निवासरत संतोस ध्रुव जिसका गृह ग्राम अमलीडिह है जो नक्सली मुडभेंड़ मे गरियाबंद मे शहिद हुए थे,वही भाटापारा के शहिद धनंजय वर्मा जिसका गृह ग्राम अर्जुनी ग्राम का टोनाटार है जो बीजापुर मे नक्सली अटैक मे शहिद हुए जिन्होने अपनी जान गवांकर अपने राज्य व देश के सम्मान का बचाया उन्ही के सम्मान मे आज भाटापारा एसडीएम महेश राजपूत, तहसीलदार प्रवीण तिवारी, एसडीओपी कृष्ण बिहारी दुबेदी,शहर थाना टीआई महेश ध्रुव,ग्रामीण थाना टीआई नरेश चैहान दोनो शहिद परिवारो के घर पहॅुचे और दीपावली की शुभकामनाओ के साथ मिठाईया भेंट की एवं राज्य की स्थापना मे अपने प्राणो की आहुति देने वाले शहिद वीरो के नाम स्मृति चिन्ह भेंट कर श्रृधांजलि अर्पित करते हुए सम्मान दिया। वही सम्मान पाकर शहिदो के परिवारो मे जहंा उनके चहरे पर मुस्कान लाया वही शहिदो की याद ने परिवार जनो की आंखे भी नम कर दी। शहिदो के परिवार ने परिचय पत्र की मांग रखी शासन से जिसमे कहीं पर भी जाने पर परिवार के सदस्यो की पहचान आसानी से हो पाए एवं उनको सभी जगहो पर सम्मान मिले एवं सम्मान की दृष्टि से देखा जा सके।

बाइट - महेश राजपूत , एसडीएम भाटापारा

बाइट - के.बी.दुबेद्वी एसडीओपी

बाइट - दसमत वर्मा,शहिद धनंजय के पिता


संवाददाता - कोमल शर्मा
लोकेशन - भाटापारा Conclusion:n
Last Updated : Nov 2, 2019, 12:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.