बालौदाबाजार: भाटापारा बीजेपी मंडल ने अपने पार्षद को नगर पालिका चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में पार्टी के जिला और प्रदेश कार्यालय से अनुशंसा की है.
दरअसल, नयागंज वार्ड के पार्षद प्रदीप शर्मा को निष्कासित करने के लिए एक अनुशंसा पत्र जिला और प्रदेश कार्यालय को भेजा गया है. दूसरी ओर पार्षद प्रदीप शर्मा ने लग रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. साथ ही कहा है कि विधायक चाहे तो मतपत्र देख सकते हैं.
पढ़ें: नक्सलियों के इस नए प्लान के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन लॉन्च करेगी बस्तर पुलिस
भाटापारा में विगत दिनों हुए नगरीय निकाय चुनाव में नगर पालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ है, जिसमें काफी उतार चढ़ाव देखा गया. जहां 31 वार्डों में कांग्रेस के 13 और भाजपा के 14 सीट मिली थी. नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाने के लिए कांग्रेस को 3 और भाजपा को 2 मत चाहिए था. वहीं कांग्रेस ने नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 16 और उपाध्यक्ष के लिए 17 मत प्राप्त कर जीत हासिल की. बीजेपी ने करारी हार के बाद अपने कार्यकर्ताओ की समीक्षा शुरू कर दी है.
भाटापारा बीजेपी शहर मंडल ने 4 बार के नयागंज वार्ड के पार्षद प्रदीप पर पार्टी विरोधी काम करने और नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में विरोध में मतदान करने का आरोप लगाया है.