बलौदाबाजारः बिलाईगढ़ तहसील के अर्जुनी केरीझर के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर दो भालुओं ने हमला कर दिया. हमले में ग्रामीण संतोष कुमार सिदार गंभीर रुप से घायल हो गया है. भालू ने पीड़ित के बाएं कंधे को नोच डाला है. पीड़ित ग्रामीण को इलाज के लिए बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया है.
पीड़ित ग्रामीण बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम सलिहा का निवासी है और सुबह अपने दो साथियों के साथ अर्जुनी की केरीझर जंगल तेन्दूपत्ता तोड़ने गया था. इसी दौरान जंगल में वे जंगल के बहुत अंदर चले गए, जहां दो भालुओं ने संतोष पर हमला कर दिया और उसके बाए हाथ को नोच डाला.
पढ़ेंः-हेल्पलाइन से भी नहीं मिली हेल्प, चलते-चलते पैरों में पड़े छाले
भालू के चंगुल से साथियों ने छुड़ाया
संतोष ने अपने साथी को आवाज लगाई, जिसके बाद उसके साथियों ने उसे बहुत मश्किलों के बाद जैसे- तैसे भालुओं के चंगुल से छुड़ाकर उसे जंगल से बाहर लेकर आए. जिसके बाद पीड़ित के साथियों ने वन विभाग की कर्मचारियों को घटना की सूचना दी. वन विभाग के कर्मचारियों ने घायल संतोष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
पढ़ेंः- महासमुंदः पावर स्टेशन में लगी आग, 17-18 गांवों की बत्ती गुल
पीड़ित खतरे से बाहर
बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर प्रधान ने बताया कि पीड़ित संतोष के बाए कंधे को भालुओं ने गंभीर रुप से घायल कर दिया है, जिसकी वजह से उसकी हड्डी तक असर हुआ है.