ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : विद्युत सब स्टेशन के 90 ऑपरेटरों ने किया कामबंद हड़ताल, डीई को सौंपा ज्ञापन - हड़ताल

विद्युत अनुभाग के 90 ऑपरेटरों ने छह महीने से वेतन नहीं मिलने की वजह से कामबंद हड़ताल का एलान किया है. ऑपरेटरों का कहना है कि वेतन देने वाली कंपनी के ठेकेदार और विद्युत मंडल को कई बार शिकायत किया गया है, लेकिन किसी तरह का कोई सुधार नहीं किया गया.

हड़ताल पर बैठे ऑपरेटर
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 7:20 AM IST

बलौदाबाजार: जिले के भाटापारा विद्युत अनुभाग के 90 ऑपरेटरों ने छह महिने से वेतन नहीं मिलने की वजह से काम बंद हड़ताल का एलान किया है. साथ ही ऑपरेटरों ने कलेक्टर दर से वेतन मिलने, मशीनों की करे मरम्मत करने, सब स्टेशन मे सुरक्षात्मक चीजें उपलब्ध कराने, बीमा और ईपीएफ संबंधित सुविधाओं देने की मांग को लेकर डीई को ज्ञापन सौंपा है.

काम बंद हड़ताल पर विद्युत सब स्टेशन के ऑपरेटर

ऑपरेटरों का कहना है कि वेतन देने वाली कंपनी के ठेकेदार और विद्युत मंडल को कई बार शिकायत किया गया है लेकिन किसी तरह का कोई सुधार नहीं किया गया जिससे मजबूर होकर उन्होंने हड़ताल का ऐलान किया है. ऑपरेटरों ने बताया कि छह महिने से वेतन नहीं दिया गया है न ही इपीएफ संबंधित कोई सुविधाएं दी गई है.

ऑपरेटरों की समस्या
उनका कहना है कि सब स्टेशनों में लगी मशीनें डायरेक्ट हो चुकी है जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. ऑपरेटरों की बीमा नहीं होता है, कलेक्टर दरों से वेतन भुगतान नहीं किया जाता, सभी आईटीआई वाले ऑपरेटर है लेकिन अकुशल कारीगरों में गिनती कर वेतन कम दिया जाता है. ऑपरेटरों ने आईडी कार्ड नही बनाए जाने पर भी नाराजगी जताई है. ऑपरेटरों का कहना है कि जब तक मांगो को पुरा नहीं किया जाएगा हड़ताल जारी रहेगा.

बलौदाबाजार: जिले के भाटापारा विद्युत अनुभाग के 90 ऑपरेटरों ने छह महिने से वेतन नहीं मिलने की वजह से काम बंद हड़ताल का एलान किया है. साथ ही ऑपरेटरों ने कलेक्टर दर से वेतन मिलने, मशीनों की करे मरम्मत करने, सब स्टेशन मे सुरक्षात्मक चीजें उपलब्ध कराने, बीमा और ईपीएफ संबंधित सुविधाओं देने की मांग को लेकर डीई को ज्ञापन सौंपा है.

काम बंद हड़ताल पर विद्युत सब स्टेशन के ऑपरेटर

ऑपरेटरों का कहना है कि वेतन देने वाली कंपनी के ठेकेदार और विद्युत मंडल को कई बार शिकायत किया गया है लेकिन किसी तरह का कोई सुधार नहीं किया गया जिससे मजबूर होकर उन्होंने हड़ताल का ऐलान किया है. ऑपरेटरों ने बताया कि छह महिने से वेतन नहीं दिया गया है न ही इपीएफ संबंधित कोई सुविधाएं दी गई है.

ऑपरेटरों की समस्या
उनका कहना है कि सब स्टेशनों में लगी मशीनें डायरेक्ट हो चुकी है जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. ऑपरेटरों की बीमा नहीं होता है, कलेक्टर दरों से वेतन भुगतान नहीं किया जाता, सभी आईटीआई वाले ऑपरेटर है लेकिन अकुशल कारीगरों में गिनती कर वेतन कम दिया जाता है. ऑपरेटरों ने आईडी कार्ड नही बनाए जाने पर भी नाराजगी जताई है. ऑपरेटरों का कहना है कि जब तक मांगो को पुरा नहीं किया जाएगा हड़ताल जारी रहेगा.

Intro:भाटापारा विद्युत अनुभाग के 33/11 सब स्टेशन के 90 आॅपरेटरो ने काम बंद हड़ताल किया, 6 महिने से नही मिल रहा वेतन,कलेक्टर दर से मिले वेतन और सुरक्षा के दृष्टि से डारेक्ट हुए मशीनो की करे मरम्मत एवं सब स्टेशन मे सुरक्षात्मक चीजे मिले आॅपरेटर को वही बीमा और आई डी की व्यवस्था एवं ईपीएफ संबंधित सुविधाओ की मांग को लेकर सौंपा डीई को ज्ञापन Body:भाटापारा - भाटापारा अनुभाग विद्युत मंडल के अंतर्गत समस्त 33/11 के.व्ही. सब स्टेशन ठेका आपरेटर संभाग भाटापारा के लगभग 90 आॅपरेटरो ने काम बंद हड़ताल को ऐलान कर दिया,आॅपरेटरो को वेतन देने वाली ठेकेदार कंपनी यूनिक ट्रेडर्स से कई बार शिकायत करेन के बाद भी अपना रवैया नही सुधार करना हड़ताल का मुख्य कारण बना वही आॅपरेटरो ने बताया कि कंपनी एवं विद्युत मंडल को कई बार अपनी समस्याओ की जानकारी देने के बावजूद आॅपरेटरो को वेतन रूका हुआ है जिसके कारण आॅपरेटरो के घरो मे भुखमरी का आलम बनने लगा है। आॅपरेटरो ने बताया कि 6 माह से वेतन नही मिला है, इपीएफ संबंधित कोई सुविधाए नही दी जा रही है,सब स्टेशनो मे काम करने वाले आॅपरेटरो को सुरक्षा समाने मुहैया नही करायी जाती है,सब स्टेशनो मे लगे मशीने डायरेक्ट हो चुकी उसकी मरम्मत नही किया जा रहा है जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।, आपरेटरो का बीमा नही होता है, कलेक्टर दरो से वेतन भुगतान नही किया जाता, सभी आईटीआई वाले आॅपरेटर है लेकिन अकुशल कारीगरो मे गिनती कर वेतन कम दिया जाता है। आईडी कार्ड नही बनाया जा रहा है जिससे आॅपरेटर की पहचान छुपाने का कार्य कर रही है। इस तरह से बहुत सारे छोटे छोटे लेकिन महत्वपूर्ण मांगो को लेकर आॅपरेटर संघ ने रोष मे आकर आज अपना काम बंद हड़ताल प्रारंभ किया वही आॅपरेटरो को कहना है कि जब तक हमारे मांगो को पुरा नही किया जाएगा हड़ताल जारी रहेगा।

बाइट - टेक राम साहू ,आॅपरेटर -

बाइट - विशाल फिलिप , ढेकुना सब स्टेशन आॅपरेटर

बाइट - नंद सोनवानी , हथबंद सब स्टेशन आॅपरेटर - Conclusion:n
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.