बलौदाबाजार: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसपर कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने गंभीर चिंता जाहिर की है. इसके बावजूद बहुत से विभागों के अधिकारी-कर्मचारी अपने मुख्यालय और मुख्यालय के पास न रहकर रायपुर, बिलासपुर जैसे शहरों में आना-जाना कर रहे हैं. ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की शिकायत लगातार मिल रही है. सबसे ज्यादा संक्रमित जिले से नियमित तौर पर आने-जाने से संक्रमण फैलने की आशंका और भी बढ़ जाती है.
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने मुख्यालय में रहने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर किसी कर्मचारी या अधिकारी को मुख्यालय से बाहर जाना आवश्यक हो तो वे पहले अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़ें. अगर कोई अधिकारी या कमर्चारी बिना किसी सूचना और अनुमति के अपना मुख्यालय छोड़ते हैं, तो उसे गंभीरता से लेते हुए ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को जबरन अवकाश पर भेजने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी.
एहितयात के तौर पर उठाया गया है कदम
बलौदाबाजार से लगे हुए पड़ोसी जिले जैसे रायपुर में 15 हजार 40, बिलासपुर में 3 हजार 509 और जांजगीर-चांपा में 1 हजार 429 मरीज अभी एक्टिव हैं. जबकि बलौदाबाजार में अभी तक 1843 संक्रमित मरीजों की पहचान की जा चुकी है. जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 879 है. इन जिलों से रोजाना आने-जाने से बलौदाबाजार जिले में भी संक्रमण बढ़ सकती है. इसलिए एहितयात के तौर पर यह कदम उठाया जा रहा है.
मरीजों से घर से नहीं निकलने की अपील
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों से अपील की है कि वे अपने घर से बाहर न निकलें. बल्कि घर में ही रहकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए स्वास्थ्य लाभ लें. कलेक्टर ने कहा है कि किसी भी संक्रमित मरीज के घर से बाहर निकलने पर दूसरे लोगों में भी संक्रमण बढ़ने का खतरा बना रहता है, जो और भी घातक है.
पढ़ें: बिलासपुर: कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक
कलेक्टर ने होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों से कहा है कि लोगों को संक्रमण से बचाना उनकी जिम्मेदारी और कर्तव्य है. इसलिए ठीक होने तक वे घर से बाहर न निकलें. उन्होंने मरीजों से कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए वर्तमान समय में सामाजिक दूरी को अनिवार्य रूप से अपनाना होगा, क्योंकि बचाव का अभी सिर्फ यहीं एक साधन है. इसके साथ ही कलेक्टर ने अपील की है कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के घर के बाहर सूचना स्टिकर चिपकाया जाता है, जिसे न फाड़ें यह दूसरों के बचाव के लिए एक जानकारी के सामान होता है.
नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि घर के बाहर लगे स्टिकर को किसी भी हालत में न फाड़ें और न ही होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज घर से बाहर निकलें. वहीं नियमों का उल्लंघन करते हुए अगर कोई मरीज घर से बाहर निकलता है तो प्रशासन की ओर से उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए कार्रवाई के दिशा निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए हैं.