बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गई है. ताजा मामला भाटापारा के कसडोल विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है. यहां के लोग सालों से खराब सड़क का दंश झेल रहे हैं. हाल ही में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने कुर्सी पर बैठाकर जलमग्न सड़क को पार करा कर एंबुलेंस तक पहुंचाया. इसके बाद एंबुलेंस से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.
ऐसे महिला को पहुंचाया गया अस्पताल: दरअसल, ये पूरा मामला जिले के भाटापारा के कसडोल विधानसभा क्षेत्र का है. यहां करोगा लवन गांव में एक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. हालांकि कुछ ही दूरी पर मौजूद एंबुलेंस तक महिला नहीं जा सकती थी. सड़क जलमग्न होने से उसकी जान को खतरा था. ऐसे में गांव के कुछ लोग महिला के परिजनों के साथ मिलकर महिला को कुर्सी पर बैठाकर एंबुलेंस तक ले गए. जिसके बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया जा सका. फिलहाल मां और बच्चा दोनों ही सुरक्षित है.
सड़क पर भरा रहता है पानी: बता दें कि प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला तक एंबुलेंस इसलिए नहीं पहुंच सकी. क्योंकि उसके घर तक जाने वाली सड़क की हालत बदतर है. गांव की सड़क पर बारिश के कारण तीन फीट तक पानी भरा हुआ है. सड़क बनाने को लेकर कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है. हालांकि अब तक सड़क निर्माण का काम नहीं हो सका है.
दोनों ही दल (बीजेपी और कांग्रेस) बातें बड़ी-बड़ी करते हैं. करते कुछ नहीं हैं. आम आदमी पार्टी सत्ता में आएगी तो सबसे पहले ग्रामीणों की मुलभूत समस्याओं का निराकरण करेगी. -संतोष यदु, नेता, आम आदमी पार्टी
कसडोल विधानसभा क्षेत्र शकुन्तला साहू का विधानसभा क्षेत्र है. इस क्षेत्र में सड़कों की हालत बदतर है. ग्रामीणों का कहना है कि उन लोगों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर कलेक्टर तक आवेदन दिया था. हालांकि समस्या का समाधान नहीं हो पाया. समस्या जस की तस बनी हुई है. बता दें कि विकास के दावे तो हर पार्टी करती है. लेकिन यहां के हालात को देखकर साफ पता चलता है कि यहां से विकास कोसों दूर है. यहां के ग्रामीण आज भी सड़क की समस्या झेल रहे हैं.